Aaj ki Taaza KhabarUpdates: अगर ईरान पर हमला किया तो लाल सागर में... यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को दी चेतावनी, 21 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 21 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
किसी भी परिस्थिति में नहीं रोकेंगे परमाणु गतिविधि: ईरान के राष्ट्रपति
इजराइल ने कहा कि साइप्रस में नागरिकों पर हमला करने की ईरानी साजिश नाकाम कर दी गई. वहीं, तेहरान के मध्य और उत्तर में धमाकों की आवाज सुनाई दी. इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में परमाणु गतिविधि को नहीं रोकेंगे.
इजराइल ने ईरान पर फिर किया हमला, सैन्य ठिकानों पर दागे 50 से ज्यादा बम
इजराइल ने ईरान के दक्षिण पश्चिम में स्थित सैन्य ठिकानों पर फिर से हमला कर दिया है. उसने 50 से ज्यादा बम दागे हैं.
हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को दी चेतावनी
यमन के हूती विद्रोहियों ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका, इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर हमला करता है, तो वे रेड सी (लाल सागर) में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे. हूती गुट के सैन्य प्रवक्ता ने शनिवार को यह स्पष्ट धमकी देते हुए कहा कि ईरान पर किसी भी तरह की अमेरिकी कार्रवाई का जवाब समुद्री मोर्चे पर दिया जाएगा.
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 107 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 53 और ओली पोप 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में आग लगने से 8 लोगों की मौत
ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांताकैटरिना में शनिवार को एक हॉट एयर बैलून में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय गुब्बारे में कुल 21 यात्री सवार थे. राज्य के गवर्नर ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है और जांच के आदेश दिए गए हैं.
IAEA ने इस्फहान साइट पर परमाणु सामग्री की मौजूदगी से किया इनकार
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने शनिवार को पुष्टि की कि ईरान के इस्फहान क्षेत्र में स्थित सेंट्रीफ्यूज निर्माण इकाई पर इजराइली हमले हुए, लेकिन वहां कोई परमाणु सामग्री मौजूद नहीं थी. इसी कारण से उस स्थान पर किसी तरह की रेडियोलॉजिकल क्षति नहीं हुई है.
इजरायली हमलों में ईरान के 400 से अधिक लोगों की मौत
ईरान में इजराइल के हमले में 400 से अधिक लोग मारे गए. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
खराब मौसम के कारण दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की बनारस में आपात लैंडिंग
दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को गुरुवार को खराब मौसम के चलते डायवर्ट करना पड़ा. पटना एयरपोर्ट पर तेज हवा और कम दृश्यता के कारण विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. स्थिति को देखते हुए पायलट ने फ्लाइट को बनारस (वाराणसी) की ओर मोड़ा, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. एयरलाइन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बनारस में आवश्यक व्यवस्था की गई.
गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बेंगलुरु किया गया डायवर्ट
गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को उस वक्त आपात स्थिति में बेंगलुरु डायवर्ट करना पड़ा, जब पायलट ने ‘फ्यूल मेडे’ कॉल जारी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण विमान को समय पर उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी, जिस वजह से विमान को कई बार आसमान में चक्कर लगाने पड़े. इससे ईंधन की स्थिति गंभीर हो गई और पायलट को आपातकालीन संदेश भेजना पड़ा.
बारिश के कारण मैच रुका, पिच को कवर से ढका गया
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारत की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई. वहीं, इंग्लैंड की पारी बारिश आने की वजह से शुरू नहीं हो पाई है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है.