Aaj ki Taaza Khabar Update: पुणे में पुल ढहने से 4 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का किया एलान; 15 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 15 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Jun 2025 11:35 PM IST


Live Updates
2025-06-15 17:36 GMT

सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस सांसद और संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार देर रात पेट संबंधी समस्या के उपचार और निरीक्षण के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराई गईं. अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग ने पुष्टि की कि उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. 

2025-06-15 16:30 GMT

इंद्रायणी नदी पुल हादसा अब तक 40 लोगों को बचाया गया

सीआरपीएफ के डीआईजी वैभव निम्बालकर ने बताया कि पुणे में कुंडमाला गांव के पास इंद्रायनी नदी के ऊपर बने पुल के टूटने के बाद अब तक 40 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है. हमने सीआरपीएफ की एक कंपनी को घटनस्थल पर तैनात किया है.

2025-06-15 16:13 GMT

इंद्रायणी नदी पुल हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत

पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल गिरने की घटना पर ज़िला कलेक्टर जितेंद्र डुडी ने कहा, “अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत-बचाव अभियान में करीब 250 लोग लगे हुए हैं. उनकी त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से ज़्यादातर लोगों को तुरंत बचा लिया गया. हम ऑपरेशन को तब तक जारी रखेंगे, जब तक पूरे क्षेत्र को खंगाल कर यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि कोई शव या व्यक्ति कहीं फंसा हुआ नहीं है.”

2025-06-15 15:21 GMT

पीएम मोदी के प्रमुख सचिव बोले- उम्मीद है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी के प्रमुख सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने अहमदाबाद में कहा, "मैंने क्रैश साइट, हॉस्टल, अस्पताल और फॉरेंसिक साइंस लैब का दौरा किया. साथ ही एक समीक्षा बैठक भी की. राज्य एजेंसियों, भारत सरकार की एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों ने समय रहते प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी. मैंने उन लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी दुर्भाग्यवश मौत हुई या जो घायल हुए. सभी ने राज्य सरकार और सार्वजनिक एजेंसियों के काम से संतोष जताया. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... मैं उन सभी टीमों की सराहना करता हूं, जिन्होंने इतनी कुशलता से काम किया. हमें उम्मीद है कि इससे भविष्य के लिए कई सबक मिलेंगे और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."

2025-06-15 15:17 GMT

इंद्रायणी नदी पुल हादसे पर मंत्री मकरंद पाटिल बोले- बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से हुआ हादसा 

इंद्रायणी नदी पुल हादसे पर महाराष्ट्र के मंत्री मकरंद पाटिल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "अब तक जो घायल हुए हैं, उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य तेजी से जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. साथ ही स्थानीय लोग और स्वयंसेवी संगठन भी मदद में जुटे हैं. यह पुल केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए ही खुला था, लेकिन मानसून पर्यटन के प्रति उत्साह के चलते बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और पुल भरभरा कर गिर गया."

2025-06-15 14:33 GMT

इंद्रायणी नदी पुल हादसा: महाराष्ट्र सीएम ने मुआवजे का किया एलान

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुणे जिले के तलेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर हुए पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज भी राज्य सरकार अपने खर्च पर करवाएगी.

2025-06-15 14:05 GMT

"कमजोर हो चुका था पुल"

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पुल हादसे में घायल अमोल घुले के रिश्तेदार विकास निकम ने बताया, "वह अस्पताल जा रहे थे, लेकिन जब वह पुल पार कर रहे थे, तभी वह ढह गया. पुल इतना कमजोर था कि अचानक टूट गया. वह अपनी पत्नी की एमआरआई रिपोर्ट लेने आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए..."

2025-06-15 14:00 GMT

ईरान ने इजराइल पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, नेतन्याहू बोले- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

ईरान ने इजराइल पर फिर से हमला कर दिया है. उसने तेलअवीव और यरुशलम में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

2025-06-15 13:58 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित  शाह ने पुणे हादसे पर व्यक्त किया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से गहरा दुख हुआ. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और मौके की स्थिति की जानकारी ली. पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और कई लोगों की जान बचाई. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

2025-06-15 13:53 GMT

हम सभी की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं: सुप्रिया सुले

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में पुल ढहने की घटना पर  एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "अस्पताल और डॉक्टरों की टीम हर परिवार को भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश कर रही है... ज्यादातर लोग उतने गंभीर रूप से घायल नहीं हैं, जितना शुरू में लगा था. हम सभी की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं... राज्य सरकार इस पर आधिकारिक बयान देगी."

Similar News