Aaj ki Taaza Khabar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पर चलेगा मुकदमा, पढ़ें 18 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar live new
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 18 Feb 2025 6:58 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. तो मंगलवार 18 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए पढ़ें यह लाइव अपडेट.

Live Updates
2025-02-18 12:48 GMT

ये लाइव ब्लॉग समाप्त हो गया है. हम फिर कल नई खबरों को लेकर आपके साथ लाइव ब्लॉग पर बने रहेंगे. आप स्टेट मिरर हिंदी पर लाइव ब्लॉग के जरिए ब्रेकिंग और बड़ी खबरों से जुड़े रहते हैं.

धन्यवाद

2025-02-18 12:43 GMT

'कुंभ के अपमान का विवेकानंद की धरती से मिलेगा करारा जवाब', CM ममता के बयान पर BJP

 

पश्चिम बंगाल के विधानसभा से सीएम ममता के कुंभ वाले विवादित बयान ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ, मृत्युकुंभ में बदल गया. इसे लेकर अब बीजेपी 2026 की विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तलाशने लगी है.

बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'कुंभ के इस अपमान का स्वामी विवेकानंद की धरती से करारा जवाब दिया जाना चाहिए.' उन्होंने अपने इस बयान से निशाना साधते हुए 2026 चुनाव की बात की है. '

2025-02-18 12:07 GMT

'चुनाव आयोग BJP का 'चीयरलीडर', बिहार चुनाव से RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान - EC बना कैंसर

बिहार चुनाव इस साल के अंत तक होने वाला है. इससे पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग BJP का 'चीयरलीडर' बन गया है और चुनाव आयोग अब कैंसर की भूमिका में दिख रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा, 'चुनाव आयोग धीरे-धीरे लोगों का भरोसा खो रहा है. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता हर चुनाव के साथ कम होती जा रही है, जो कभी बहुत सम्मानित था.'

उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, जब भी विपक्ष की ओर से कोई सवाल आता है, तो आयोग को इन चिंताओं को दूर करना चाहिए, संतोषजनक उत्तर देना चाहिए और उनके किसी भी शिकायत या मुद्दे का समाधान करना चाहिए. समाधान ढूंढना और निष्पक्ष परिणाम सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.'

2025-02-18 11:58 GMT

'कांग्रेस के साथ गंठबंधन जारी, INDIA Bloc होगा मजबूत', विरोध के बीच अखिलेश ने दी राहुल गांधी को राहत


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'हम INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं. आने वाले चुनावों में INDIA गठबंधन बना रहेगा और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन वैसा ही रहेगा जैसा हमारे साथ था.'

2025-02-18 11:52 GMT

पंजाब पुलिस ने 2 किग्रा हेरोइन और 5 पिस्तौल के साथ 5 को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 2 किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, 'हमने 2 किलो हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद की हैं. इसमें कुछ स्थानीय अपराधी शामिल थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही.'

2025-02-18 11:48 GMT

गुजरात के तीन नगर निगमों के चुनाव में BJP का दबदबा कायम

 

गुजरात के जामनगर में BJP ने ध्रोल, कलावड और जामजोधपुर की तीन नगर निगमों में अपना दबदबा कायम किया. ध्रोल में 15, कलावड में 26 और जामजोधपुर में 27 सीटें हासिल की. बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव 68 में से 62 पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस को 1 सीट पर संतोष करना पड़ा. वहीं चार सीट अन्य के खाते में गया. 

2025-02-18 11:32 GMT

'वो अपना नाम 'ममता खान' रख लें', CM ममता के बयान पर संतों में उबाल

 

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया. इसे लेकर संतों में नाराजगी आई है. परमानंद पुरी महाराज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी करने के बजाए अपना नाम बदलकर 'ममता खान' रख लेना चाहिए.

परमानंद पुरी महाराज ने कहा, 'ममता बनर्जी अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आने के साथ ही उन्हें डर है कि अगर वह कुंभ में भाग लेती हैं, तो उन्हें मुस्लिम वोटों का नुकसान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो उनका मानना ​​है कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी स्थिति खतरे में पड़ जाएगी. मेरा सुझाव है कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने के बजाय अपना नाम बदलकर 'ममता खान' रख लेना चाहिए.'

2025-02-18 10:43 GMT

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन पर चलेगा मुकदमा

 

गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया हैइसके लिए राष्ट्रपति से BNS की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने की सिफारिश की गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है.

2025-02-18 10:06 GMT

'मृत्यु कुंभ में बदल गया महाकुंभ', अभिव्यक्ति की आजादी पर ज्ञान और कुंभ पर CM ममता का विवादित बयान

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता विधानसभा में सीएम योगी पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया है. सीएम ममता ने कहा कि महाकुंभ मृत्युकुंभ में बदल गया है. उनके इस बयान के बाद घमासान मच गया है.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'यह 'मृत्यु कुंभ' है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन कोई योजना नहीं है. कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई थी?'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता विधानसभा में कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है. आप एक विशेष धर्म को बेच रहे हैं... मैंने यहां कुछ वीडियो देखे हैं, उन्होंने (विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी) कहा कि वह हिंदू धर्म के बारे में बोल रहे हैं और इसीलिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया है. मैं कभी भी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करती.'

2025-02-18 10:01 GMT

वकील साहब हुए साइबर फ्रॉड का शिकार, फेक ED अफसर बन स्कैमर्स ने लूटे 16.26 लाख रुपये


हरियाणा के भिवानी में ईडी अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने 83 वर्षीय वकील से 16.26 लाख रुपये ठग लिए. साइबर पुलिस स्टेशन प्रभारी विकास ने बताया कि 13 फरवरी, 2025 को महामंचन शर्मा नामक वकील ने साइबर घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी. स्कैमर्स ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर 83 वर्षीय वकील से 16.26 लाख रुपये ठग लिए.

Similar News