Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली को मिली एक और महिला सीएम, पढ़ें 19 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. तो बुधवार 19 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए पढ़ें यह लाइव अपडेट.
दिल्ली की CM के लिए रेखा गुप्ता के नाम का एलान, प्रवेश वर्मा बने प्रस्तावक
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया. बीजेपी के विधायक दल में ये फैसला लिया गया. वहीं प्रवेश वर्मा और विरेंद्र सचदेवा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. वह कल रासलीला मैदान में 12:35 बजे सीएम पद की शपथ लेंगी.
जब केजरीवाल की वेशभूषा में बीजेपी दफ्तर पहुंचा शख्स
दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में पहुंचे एक भाजपा समर्थक ने कहा, "मैंने अपने कार्यकाल में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं - जैसे शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, यमुना घोटाला, शीश महल घोटाला... मोदी जी यमुना नदी की सफाई कर रहे हैं, लेकिन मैं इससे बेहतर काम कर सकता था. अब मैं पंजाब जा रहा हूं और इसे लंदन जैसा बनाऊंगा..."
BJP ऑफिस के बाहर बजने लगे ढोल-नगाड़े, ताऊ ने किया धमाकेदार डांस
आज दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा से पहले दिल्ली बीजेपी कार्यालय के बाहर एक बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीजेपी ऑफिस के बाहर एक ताऊ के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजे से झूमते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी विधायक दल की बैठक 7 बजे से होनी है. इससे पहेल विधायक पहुंचने लगे हैं.
राजस्थान के भीलवाड़ा में 12-15 युवकों ने पहले किया ब्लैकमेल और रेप, फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के विजयनगर में एक मामला सामने आया है, जहां 12-15 युवकों के एक समूह ने कथित तौर पर कम उम्र की स्कूली लड़कियों को ब्लैकमेल किया, उनका यौन शोषण किया और उन्हें एक विशेष धर्म में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया.
उप महापौर नीरज जैन ने कहा, 'मामला सामने आया है, उसमें नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया गया है. उन्हें लालच दिया गया, धमकाया गया और मजबूर किया गया. एक विशेष समुदाय और धर्म के युवक 10, 12 और 15 साल की लड़कियों को गुमराह करने और उनका शोषण करने में शामिल पाए गए हैं. उन पर दबाव डाला गया, उनके साथ छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर उनके साथ हिंसा की गई.'
तमिलनाडु के नीलगिरी में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के उधगई में मार्लीमुंड झील के पास वन क्षेत्र में आग लग गई. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली. ये लगातार बढ़ती ही जा रही है. जंगलों में इस तरह की आग की घटनाएं क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रही है.
MUDA स्कैम में कर्नाटक CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट
MUDA स्कैम मामले में कर्नाटक CM सिद्धारमैया को बड़ी राहत मिली है. उन्हें इस केस में सबूतों के अभाव में क्लिन चिट दे दी गई है.
MUDA स्कैम मामले में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि आरोपी 1 से 4 (कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और अन्य) के खिलाफ सबूतों का अभाव है. मामले में शिकायतकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को नोटिस जारी किया गया.
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 1.48 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी को किया नाकाम
दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल, विधायक दल की बैठक के लिए निकले रविशंकर-धनखड़
दिल्ली में दिल्ली में BJP नेताओं की हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे. वहीं दूसरी ओर रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर निकल चुके हैं.
विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर ढोल बजने लगे हैं.
पंजाब सरकार ने 52 पुलिस अधिकारियों को किया बर्खास्त, भ्रष्ट गतिविधियों में थे शामिल
पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्तता के चलते 52 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है. दो दिन पहले मुक्तसर के डीसी को भी निलंबित किया गया था.