Aaj ki Taaza Khabar: 1 घंटे और 40 मिनट का भाषण, लेकिन ट्रंप के 'टी' का जिक्र तक नहीं... पीएम मोदी पर बरसे भूपेश बघेल; 31 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 31 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत को लगा छठा झटका, ध्रुव जुरेल आउट
भारत को 153 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है. ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया. करुण नायर 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ट्रम्प के 'टी' का उल्लेख तक नहीं किया: भूपेश बघेल
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिस तरह से टैरिफ लगा रहे हैं और जुर्माने की बात कर रहे हैं, वह हमारा अपमान कर रहे हैं... लोकसभा में, पीएम मोदी ने 1 घंटे और 40 मिनट का भाषण दिया, फिर भी उन्होंने ट्रम्प के 'टी' का उल्लेख तक नहीं किया. जो टैरिफ लगाया गया है, उसके परिणाम आपको कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएंगे."
33.50 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कल से 33.50 रुपये कम कर दी गई है. दिल्ली में 1 अगस्त से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1631.50 रुपये होगी. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत को लगा पांचवां झटका, रविंद्र जडेजा आउट
भारत को पांचवां झटका लगा है. रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 123 रन है.
भारत को लगा चौथा झटका, साई सुदर्शन आउट
भारत को ओवल टेस्ट के पहले दिन चौथा झटका लगा है. साई सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय टीम का स्कोर 38 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन है.
PM मोदी की दोस्ती देश के किसी काम की नहीं, धर्मेंद्र यादव का तंज
अमेरिका द्वारा भारत के कुछ उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री को ऐसी दोस्ती रखनी चाहिए जिससे देश को लाभ हो. उनकी दोस्ती का फायदा न ऑपरेशन सिन्दूर में दिखा, न टैरिफ पर अमेरिका से कोई राहत मिली." इसके साथ ही उन्होंने बिहार में चल रही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "यह अल्पसंख्यकों, गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के वोट काटने की साजिश है. चुनाव आयोग खुद जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वो उसके वरिष्ठ अधिकारी भी नहीं दे सकते."
बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को वोटर लिस्ट से हटाओ, देश से बाहर निकालो: सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने 'स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR)' प्रक्रिया के दौरान विवादास्पद बयान देते हुए कहा, "पहले इन रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से हटाया जाए, फिर देश से बाहर निकाला जाए, जैसे हरियाणा और अन्य राज्य सरकारें कर रही हैं." उन्होंने साफ कहा, "एक भी बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिया या रोहिंग्या यहां नहीं रहेगा. यह हमारा संकल्प है."
बारिश की वजह से खेल रोका गया
बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरे सेशन का खेल रोक दिया गया है. इस समय भारत का स्कोर 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
मालेगांव ब्लास्ट केस: दिग्विजय सिंह बोले- अगर सब निर्दोष हैं, तो गुनहगार कौन है?
मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी, जबकि कुछ समय पहले NIA ने कोर्ट में 1110 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी और दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की गई थी. इसके बावजूद किसी को सज़ा नहीं मिली." दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और संघ पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "जब 'संघ आतंकवाद' या 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्दों की बात होती है, तो कांग्रेस को निशाना बनाया जाता है, लेकिन इन शब्दों का इस्तेमाल सबसे पहले आरके सिंह ने किया था, जिन्हें बाद में बीजेपी ने सांसद और मंत्री बना दिया." उन्होंने जोर देते हुए कहा, "जनार्दन द्विवेदी और मैंने उस समय भी 'संघ आतंक' शब्द का विरोध किया था. आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता, वह सिर्फ नफरत से उपजता है. अगर सभी आरोपी बरी हो गए हैं, तो सवाल है – गुनहगार कौन है?"
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले का फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है: साध्वी निरंजन ज्योति
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को एनआईए कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, "कांग्रेस ने मिलीभगत करके इस घटना को 'भगवा आतंकवाद' कहा. विस्फोट में मरने वालों को न्याय नहीं मिला, आतंकवादी पकड़े नहीं गए और साधु समाज को पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश की गई... यह फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है... आतंकवादियों के मरने पर कांग्रेस आंसू बहाती है. झूठे आरोप लगाकर उन्होंने न केवल सात लोगों पर आरोप लगाए, बल्कि उन्हें प्रताड़ित करके उनसे एक ऐसा अपराध कबूल करवाया जो उन्होंने किया ही नहीं..."