Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कश्मीर जैसी स्थिति बनाई जा रही, बंगाल को वेस्ट पाकिस्तान बनाने की कोशिश: मिथुन चक्रवर्ती

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 3 Jan 2026 9:59 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 3 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-03 04:29 GMT

धर्मशाला छात्रा आत्महत्या मामला: यौन उत्पीड़न और रैगिंग का केस दर्ज, जांच जारी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और रैगिंग से जुड़ा मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में Ashok Ratan, एसपी कांगड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने और प्राथमिक जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 3(5) और 75 के साथ रैगिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मृतका धर्मशाला की ही रहने वाली थी.

एसपी कांगड़ा ने कहा कि फिलहाल जांच शुरुआती चरण में है. फैकल्टी सदस्यों पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों और सहपाठियों पर लगे रैगिंग के आरोपों से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. Dharamshala पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

2026-01-03 03:30 GMT

नेपाल के भद्रपुर में बुद्धा एयर का विमान रनवे से फिसला, सभी 55 लोग सुरक्षित

नेपाल के भद्रपुर में आज Buddha Air का एक टर्बोप्रॉप यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. एयरलाइन के अनुसार, विमान में 51 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह विमान राजधानी Kathmandu से उड़ान भरकर भद्रपुर पहुंचा था.

फ्लाइट ट्रैकर्स के मुताबिक, उड़ान संख्या 9N-AMF ATR 72-500 श्रेणी का विमान था. घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइन की तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल रनवे से फिसलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

2026-01-03 03:24 GMT

धर्मशाला कॉलेज केस: प्रोफेसर और छात्रों की प्रताड़ना से टूट गई बेटी, बोले पीड़िता के पिता

हिमाचल प्रदेश के Dharamshala में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में पीड़िता के पिता ने भावुक बयान देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बेहद कठिन समय है और कॉलेज के एक प्रोफेसर ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया. पिता के मुताबिक, एक वीडियो में उनकी बेटी ने पूरी घटना का जिक्र किया था. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए भेजे गए बच्चों की सुरक्षा और भविष्य का क्या होगा.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने फोन कर कहा था कि अन्य छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. जब वे उसे घर लाए, तो वह गहरे सदमे और घबराहट में थी. कथित तौर पर उसे इतनी बुरी तरह पीटा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि वह अवसाद में चली गई. इलाज के दौरान Ludhiana में उसकी मौत हो गई. पिता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है, जबकि मामले को लेकर जांच एजेंसियां तथ्यों की पड़ताल में जुटी हैं.

2026-01-03 02:56 GMT

कश्मीर जैसी स्थिति बनाई जा रही, राज्य को वेस्ट पाकिस्तान बनाने की कोशिश: कूचबिहार में बोले मिथुन चक्रवर्ती

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी नेता और अभिनेता Mithun Chakraborty ने राज्य की कानून-व्यवस्था और मौजूदा हालात को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “क्या आपने The Kashmir Files देखी है? क्या आपने देखा कि कश्मीरी पंडितों को कैसे भगाया गया? पश्चिम बंगाल में भी वैसी ही स्थिति बनाई जा रही है. यह राज्य को वेस्ट पाकिस्तान बनाने की कोशिश है.” मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है.

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश हो रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि दिपु दास घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बेरहमी से कार्रवाई की और 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि जब ऐसी घटनाओं के खिलाफ विरोध करने की भी इजाजत नहीं है, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है. West Bengal में हिंदुओं पर कथित हमलों और पुलिस कार्रवाई को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

2026-01-03 02:39 GMT

जबलपुर में समुदाय विशेष पर अपशब्द कहे जाने के बाद बवाल, तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के Jabalpur में एक दुकान के पास विवाद के बाद समुदाय विशेष पर अपशब्द कहे जाने और हमले का मामला सामने आया है. एएसपी Ayush Gupta के अनुसार, शिकायतकर्ता जब एक दुकान के पास कुछ खा रहा था, तभी वहां के मैनेजर से उसका विवाद हो गया और कथित तौर पर गाली-गलौज की गई. कुछ देर बाद दो लोग बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे और समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

सूचना मिलते ही Madhya Pradesh Police मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी दुकान में छिप गया था. भीड़ उसे पकड़ने पर आमादा हो गई, लेकिन विभिन्न थानों से पहुंची पुलिस ने हालात संभाले. भीड़ के नहीं मानने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर किया और बाद में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

2026-01-03 02:37 GMT

बुलंदशहर में बच्चे की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, यौन शोषण का शक

उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में एक बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसपी (ग्रामीण) Dr Tejveer Singh ने बताया कि सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके के राजपुरा मोहल्ले में एक बच्चा घायल अवस्था में मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर Sikandrabad Police ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

शिकायत में पिता ने बताया कि उनके ही भवन में किराये पर रहने वाले दो युवक राजू (बलरामपुर निवासी) और वीरू (लखीमपुर खीरी निवासी) पर उन्हें संदेह है. बच्चा छत पर खेल रहा था और बाद में इमारत के पीछे खेत में घायल मिला. पिता ने दोनों पर यौन शोषण की आशंका भी जताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए Bulandshahr Police के एसएसपी ने तीन टीमें गठित कीं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है; आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

2026-01-03 02:34 GMT

धर्मशाला कॉलेज आत्महत्या मामला: UGC ने लिया संज्ञान, फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित Government Degree College Dharamsala में हुई दुखद आत्महत्या की घटना पर University Grants Commission (UGC) ने गंभीर संज्ञान लिया है. आयोग ने मामले की गहराई से जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित करने का फैसला किया है, जो घटना के कारणों और परिस्थितियों की पड़ताल करेगी.

UGC ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यह मामला Dharamsala में शिक्षा संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है.

2026-01-03 02:33 GMT

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

देवरिया जिला जेल में बंद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी Amitabh Thakur की जमानत याचिका पर आज Supreme Court of India में सुनवाई हो सकती है. इस मामले पर पूरे दिन अदालत की कार्यसूची में सुनवाई की संभावना जताई जा रही है. अमिताभ ठाकुर फिलहाल Deoria जिला जेल में बंद हैं और उनकी ओर से राहत की उम्मीद की जा रही है.

2026-01-03 01:53 GMT

बांग्लादेश में उस्मान हादी के लिए ‘मार्च फॉर जस्टिस’ आज से, 6 जनवरी तक चलेगा आंदोलन

Bangladesh में मारे गए Sharif Usman Hadi के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है. जन सांस्कृतिक आंदोलन Inqilab Moncho ने आज 3 जनवरी से ‘मार्च फॉर जस्टिस’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह मार्च 6 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हादी की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

स्थानीय अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंकलाब मोनचो का गठन 2024 जुलाई के विद्रोह के दौरान हुआ था. संगठन का कहना है कि उस्मान हादी की हत्या ने लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक आंदोलनों को झकझोर दिया है. मार्च के जरिए देशभर में जनसमर्थन जुटाकर सरकार और प्रशासन पर न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जाएगा.

2026-01-03 01:52 GMT

पौष पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में पहला स्नान: माघ मेला 2026 का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के Prayagraj में पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने Triveni Sangam में आस्था की डुबकी लगाई. यह स्नान माघ मेला 2026 का पहला ‘स्नान’ भी है, जिसके साथ ही धार्मिक आयोजन का औपचारिक शुभारंभ हो गया. सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति व श्रद्धा का माहौल देखने को मिला.

पौष पूर्णिमा के स्नान को विशेष महत्व दिया जाता है, जिसे पुण्यदायी माना जाता है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. Magh Mela के दौरान आने वाले दिनों में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.

Similar News