बुलंदशहर में बच्चे की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में... ... Breaking News: वेनेजुएला में हुए टोटल सात धमाके, इमरजेंसी घोषित; अमेरिका ने कहा- चल रहा ऑपरेशन
बुलंदशहर में बच्चे की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, यौन शोषण का शक
उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में एक बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसपी (ग्रामीण) Dr Tejveer Singh ने बताया कि सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके के राजपुरा मोहल्ले में एक बच्चा घायल अवस्था में मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर Sikandrabad Police ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
शिकायत में पिता ने बताया कि उनके ही भवन में किराये पर रहने वाले दो युवक राजू (बलरामपुर निवासी) और वीरू (लखीमपुर खीरी निवासी) पर उन्हें संदेह है. बच्चा छत पर खेल रहा था और बाद में इमारत के पीछे खेत में घायल मिला. पिता ने दोनों पर यौन शोषण की आशंका भी जताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए Bulandshahr Police के एसएसपी ने तीन टीमें गठित कीं. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है; आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.