बांग्लादेश में उस्मान हादी के लिए ‘मार्च फॉर... ... Breaking News: वेनेजुएला में हुए टोटल सात धमाके, इमरजेंसी घोषित; अमेरिका ने कहा- चल रहा ऑपरेशन

बांग्लादेश में उस्मान हादी के लिए ‘मार्च फॉर जस्टिस’ आज से, 6 जनवरी तक चलेगा आंदोलन

Bangladesh में मारे गए Sharif Usman Hadi के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है. जन सांस्कृतिक आंदोलन Inqilab Moncho ने आज 3 जनवरी से ‘मार्च फॉर जस्टिस’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह मार्च 6 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हादी की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

स्थानीय अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंकलाब मोनचो का गठन 2024 जुलाई के विद्रोह के दौरान हुआ था. संगठन का कहना है कि उस्मान हादी की हत्या ने लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक आंदोलनों को झकझोर दिया है. मार्च के जरिए देशभर में जनसमर्थन जुटाकर सरकार और प्रशासन पर न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जाएगा.

Update: 2026-01-03 01:53 GMT

Linked news