Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तमिलगा वेत्त्री (TVK) की कार्यकारी समिति की बैठक कल सुबह 10 बजे
तमिलगा वेत्त्री (TVK) की कार्यकारी समिति की बैठक कल सुबह 10 बजे पनैयूर मुख्यालय सचिवालय में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के पोते आरव ने की आत्महत्या
कानपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते आरव ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि आरव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने परिवार से कहा है कि उसकी मौत के बाद उसके लिखे हुए नोट्स को जरूर पढ़ें. सूत्रों के अनुसार, आरव की जेब से मिला यह नोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने आरव के मोबाइल और निजी डायरी को भी जांच के लिए जब्त कर लिया है.
सिलीगुड़ी में BJP विधायक शंकर घोष ने शुरू किया SIR हेल्प डेस्क, मतदाताओं को दी जा रही दस्तावेज़ों की जानकारी
सिलीगुड़ी के भारत नगर क्षेत्र में भाजपा विधायक शंकर घोष ने अपने विधानसभा कार्यालय में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपने दस्तावेज़ समझने और सत्यापित करने में मदद करना है. शंकर घोष ने कहा, "हम मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. हमने SIR के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज़ डाउनलोड कर लिए हैं, जिनमें मेरे क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. हमारे पास 2002 की मतदाता सूची भी है ताकि लोग आसानी से अपने नाम उस सूची से मिलान कर सकें." घोष का कहना है कि इस हेल्प डेस्क से लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें किन कागज़ों की ज़रूरत है और कैसे अपने नाम को मतदाता सूची में सही तरीके से सुनिश्चित किया जाए.
नागालैंड को राहत- गृह मंत्री अमित शाह ने मंजूर की 20 करोड़ की दूसरी किस्त, बाढ़-भूस्खलन प्रभावितों को मिलेगा तुरंत सहारा
गृह मंत्री और सहयोग मंत्री अमित शाह ने नागालैंड के लिए ₹20 करोड़ की अग्रिम राहत राशि मंजूर की है. यह राशि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) में केंद्र के हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई है. गृह मंत्रालय के अनुसार, यह कदम राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान हुई भारी बारिश, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस मंजूरी से राज्य सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी.
तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू... JDU का पोस्टर वार
तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं और कुछ नहीं. लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी. पोस्टर में लिखा कि तेजस्वी तो निकले चालू... पोस्टर में गुम हो गए लालू.
लखनऊ में छात्रा के घर में घुसकर मारपीट, वीडियो वायरल- पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देवरिया की रहने वाली छात्रा शालिनी चौरसिया और उनके भाई के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नारी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, शालू चौरसिया अपने भाई के साथ एल्डिको सिटी के कुटीर अपार्टमेंट में किराए पर रहती हैं. आरोप है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट और कुछ अन्य निवासियों ने जबरन उनके फ्लैट में घुसकर हमला किया और मारपीट की.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा विवाद का दूसरा पहलू
घटना के बाद एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें युवती पार्किंग विवाद के दौरान सुरक्षा गार्ड का कैमरा तोड़ते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग हुआ, जिसके बाद सोसाइटी के कुछ सदस्य आक्रोशित हो गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. हालांकि युवती का मनबढ़ी भरा रवैया निंदनीय माना जा रहा है, लेकिन अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा फ्लैट में घुसकर की गई गुंडागर्दी को भी किसी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
बिहार की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है: पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, " तेजस्वी यादव हमारे गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. हमने घोषणा की है कि चुनाव जीतने के बाद, वह मुख्यमंत्री बनेंगे. सवाल उठाने वालों में नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की हिम्मत नहीं है..." महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने पर, उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने बिहार को बचाने के लिए सरकार बदलने का मन बना लिया है..."
हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने के लिए पैसा कहां से आएगा: सम्राट चौधरी
सत्ता में आने पर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की महागठबंधन की घोषणा पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "उन्हें बताना चाहिए कि पैसा कहां से आएगा, बजट क्या होगा और ये चीजें कैसे होंगी...लोगों को लालू जी की अराजकता के बारे में बताना होगा. माफी मांगनी होगी...इसलिए, यह सिर्फ घोषणाओं का घोषणापत्र है."
भाजपा की कठपुतली बन चुके हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव
बिहार चुनाव 2025 के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब भाजपा की कठपुतली बन चुके हैं और अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने अब तक एनडीए के सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया, जबकि INDIA गठबंधन ने मुझे पहले ही सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
एनडीए के नेताओं के भाषणों में सिर्फ 'नकारात्मकता' है : तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं के भाषणों में सिर्फ़ 'नकारात्मकता' है और कोई भी बिहार के विकास की बात नहीं कर रहा. तेजस्वी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन उसे बेहतर विकल्प देगा.