Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम मोदी और नीतीश कुमार का काफिला यूं ही चलता रहना चाहिए, NDA को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत : अरुण कुमार

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Oct 2025 10:32 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-28 05:00 GMT

अरुण कुमार बोले - पीएम मोदी और नीतीश कुमार का काफिला यूं ही चलता रहना चाहिए, NDA को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत

जेडीयू नेता अरुण कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कहा कि जनता की भावना साफ है - लोग ऐसे नेताओं को सत्ता में देखना चाहते हैं जिनके मन में विकास और सकारात्मक सोच हो. उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास रथ चलता रहना चाहिए.” अरुण कुमार ने दावा किया कि इस बार एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है और जनता राज्य में स्थिर व विकासशील सरकार चाहती है.

2025-10-28 04:46 GMT

बेंगलुरु में ब्राज़ीलियाई मॉडल से डिलीवरी एजेंट द्वारा छेड़छाड़, सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल

बेंगलुरु के आर.टी. नगर इलाके में एक ब्राज़ीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट और छात्र कुमार राव पवार को गिरफ्तार किया है. यह घटना तब सामने आई जब मॉडल की कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दीं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 75(1) और 76 के तहत केस दर्ज किया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मॉडल के घर किसी ऑर्डर की डिलीवरी करने गया था, जहां उसने अनुचित हरकत की. शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हुई.

2025-10-28 04:12 GMT

बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD का बड़ा एक्शन, 27 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज़ होती जा रही है. सत्ता की जंग में अब अनुशासन, निष्ठा और संगठनात्मक नियंत्रण सबसे बड़ा हथियार बन गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले 27 नेताओं को एक साथ छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह फैसला पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यह सख्त कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब कुछ नेता बागी तेवर दिखा रहे थे या अपने ही उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतर चुके थे. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हालांकि, सवाल यह भी उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर असंतोष की स्थिति क्यों बनी? राजनीतिक विश्लेषक इसे टिकट बंटवारे और आंतरिक असहमति से जोड़कर देख रहे हैं, जो आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है.

2025-10-28 03:41 GMT

पुणे में अल-कायदा से संबंधों के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अल-कायदा जैसे प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जुबैर हनगारगेकर के रूप में हुई है, जो पिछले एक महीने से एटीएस की निगरानी में था. गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष यूएपीए अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी को पुणे शहर के कोंढवा क्षेत्र से पकड़ा गया. उस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. एटीएस ने अदालत को बताया कि जुबैर हनगारगेकर कथित तौर पर युवाओं को उकसाने, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था. जांच एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके नेटवर्क और संपर्कों का पता लगाया जा सके.

2025-10-28 03:33 GMT

दिल्ली में आज होगी कृत्रिम बारिश, प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग का पहला प्रयोग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पहली बार कृत्रिम बारिश का प्रयोग किया जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीम आज क्लाउड सीडिंग तकनीक के जरिए बादलों से बारिश करवाने की कोशिश करेगी. इसके लिए पायरो तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे वातावरण में मौजूद बादलों को वर्षा योग्य बनाया जाएगा.

इस प्रयोग का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करना है. प्रदूषण के उच्च स्तर से परेशान राजधानी के निवासियों को इस कृत्रिम बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि सफल होने पर इस तकनीक को भविष्य में और बड़े पैमाने पर अपनाया जा सकता है.

2025-10-28 03:27 GMT

भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, सिडनी अस्पताल में हालत स्थिर

सिडनी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर लाया गया है. उनकी तबीयत में सुधार है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अय्यर को कुछ दिन पहले अस्वस्थ महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है और जल्द ही उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल टीम इंडिया प्रबंधन और प्रशंसक अय्यर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पूरी तरह फिट होने के बाद वे जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

2025-10-28 02:37 GMT

मतदाता सूची में गड़बड़ियों को ठीक करना जरूरी, हम सुधार कर रहे हैं गलतियां: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे SIR (विशेष सुधार अभियान) के दूसरे चरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मतदाता सूची में मौजूद असमानताओं को ठीक करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “जो जरूरी है, वही किया जाना चाहिए। यह अच्छा कदम है. मतदाता सूची में जो गड़बड़ियां हैं, उन्हें ठीक किया जाना चाहिए.”

दिया कुमारी ने बताया कि जब वे चुनाव लड़ रही थीं, तब मतदाता सूची से करीब 30,000 नाम गायब थे. उन्होंने कहा, “उस समय कांग्रेस सत्ता में थी और सभी जानते हैं कि उन्होंने क्या किया. हम सिर्फ गलतियों को सुधार रहे हैं, जो एक सकारात्मक कदम है ” उन्होंने SIR अभियान को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया.

2025-10-28 02:08 GMT

तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत, ट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे आंकड़े हैं

जापान के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि उनके पास “अब तक के सबसे अच्छे आंकड़े” हैं और वह तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं. ट्रंप का यह बयान 2028 के चुनाव को लेकर उनकी महत्वाकांक्षाओं को खुला संकेत देता है.

ट्रंप ने अपने कार्यकाल और लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी जनता का समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है. हालांकि, अमेरिकी संविधान के तहत एक व्यक्ति केवल दो बार राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन ट्रंप के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है. विशेषज्ञ इसे उनके आत्मविश्वास और 2028 की संभावित रणनीति का संकेत मान रहे हैं.

2025-10-28 01:56 GMT

गाजा से एक और बंधक का शव इजरायल को सौंपा गया, अब तक 15 शव लौटाए गए

इजरायली सेना ने सोमवार देर रात पुष्टि की कि हमास ने गाजा में एक और बंधक का शव रेड क्रॉस को सौंप दिया है. 10 अक्टूबर को युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक कुल 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटाए जा चुके हैं. सेना के अनुसार, गाजा में अभी भी 12 और शव बरामद किए जाने बाकी हैं. यह कदम युद्धविराम प्रक्रिया के तहत चल रहे मानवीय प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है.

इससे पहले, इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा कि इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रस्तावित उस अंतरराष्ट्रीय निगरानी बल में तुर्की सैनिकों की भागीदारी की अनुमति नहीं देगा, जो गाजा में युद्धविराम समझौते की निगरानी करेगा. उन्होंने कहा कि इजरायल सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़े मामलों पर किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा.

2025-10-28 01:33 GMT

तुर्की में आया 6.1 रिक्टर का भूकंप, कई मकान जमींदोज; दहशत में लोग

तुर्की में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में स्थित था. झटकों के चलते कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में पहले से ही क्षतिग्रस्त थीं. तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने बताया कि फिलहाल किसी बड़ी क्षति या जनहानि की सूचना नहीं है.

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर जैसे कई प्रांतों में महसूस किए गए. अधिकारियों ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है और बचाव दल सतर्क मोड में हैं. तुर्की भौगोलिक रूप से प्रमुख भूकंपीय दरारों के ऊपर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे झटकों से निपटने के लिए सतर्कता और तैयारी जरूरी है.

Similar News