सिलीगुड़ी में BJP विधायक शंकर घोष ने शुरू किया SIR... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें
सिलीगुड़ी में BJP विधायक शंकर घोष ने शुरू किया SIR हेल्प डेस्क, मतदाताओं को दी जा रही दस्तावेज़ों की जानकारी
सिलीगुड़ी के भारत नगर क्षेत्र में भाजपा विधायक शंकर घोष ने अपने विधानसभा कार्यालय में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपने दस्तावेज़ समझने और सत्यापित करने में मदद करना है. शंकर घोष ने कहा, "हम मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. हमने SIR के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज़ डाउनलोड कर लिए हैं, जिनमें मेरे क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. हमारे पास 2002 की मतदाता सूची भी है ताकि लोग आसानी से अपने नाम उस सूची से मिलान कर सकें." घोष का कहना है कि इस हेल्प डेस्क से लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें किन कागज़ों की ज़रूरत है और कैसे अपने नाम को मतदाता सूची में सही तरीके से सुनिश्चित किया जाए.
Update: 2025-10-28 14:42 GMT