Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कांग्रेस स्थापना दिवस पर खरगे का मोदी सरकार पर हमला, बोले- जल-जंगल-जमीन और संविधान खतरे में
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 28 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
कांग्रेस स्थापना दिवस पर खरगे का मोदी सरकार पर हमला, बोले- जल-जंगल-जमीन और संविधान खतरे में
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकार खतरे में हैं. खरगे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और जल-जंगल-जमीन जैसे बुनियादी मुद्दों पर आम लोगों के हितों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने मनरेगा को कमजोर करने और पूंजीपतियों के हित में कानून बनाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को देशहित के खिलाफ बताया.
इस अवसर पर दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित समारोह में खरगे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कांग्रेस के 140 साल के संघर्ष व योगदान को याद किया. कार्यक्रम में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आगे भी जारी रखेगी.
नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसा, तीन कारों की टक्कर के बाद दो में लगी आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा इलाके में जेवर से नोएडा की ओर जा रही तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारों में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं. इस दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा.
जम्मू-कश्मीर में अलर्ट: 30–35 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में 30 से 35 आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. नए साल से पहले किसी भी संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. खुफिया इनपुट के आधार पर सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं. सुरक्षा बलों ने नाकों की संख्या बढ़ाई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी समुद्री यात्रा, कारवार बंदरगाह से पनडुब्बी में होंगी सवार
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक के कारवार बंदरगाह से एक पनडुब्बी में सवार होकर विशेष समुद्री यात्रा करेंगी. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. यह यात्रा भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमताओं और समुद्री सुरक्षा व्यवस्था के महत्व को रेखांकित करती है.
बताया गया है कि 67 वर्षीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पनडुब्बी में यात्रा करने वालीं देश की दूसरी राष्ट्राध्यक्ष होंगी. यह दौरा न सिर्फ ऐतिहासिक माना जा रहा है, बल्कि इससे भारतीय नौसेना के मनोबल और तकनीकी क्षमता को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है. राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम को लेकर नौसेना और प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
जमुई में बड़ा रेल हादसा: सीमेंट लदी मालगाड़ी डीरेल, 5 डिब्बे नदी में गिरे
बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. पूर्व आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–सिमुलतला रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बड़ुआ नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी डीरेल हो गई. हादसे में मालगाड़ी के कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतरकर सीधे नदी में जा गिरे.
जानकारी के मुताबिक, यह अपलाइन मालगाड़ी आसनसोल की ओर से सीमेंट लेकर झाझा की ओर जा रही थी. रात करीब 11:40 बजे अचानक ट्रेन के डिब्बे अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए. घटना के बाद रेल प्रशासन और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.