जमुई में बड़ा रेल हादसा: सीमेंट लदी मालगाड़ी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर का विवादित बयान, RSS की तुलना अलकायदा से की
जमुई में बड़ा रेल हादसा: सीमेंट लदी मालगाड़ी डीरेल, 5 डिब्बे नदी में गिरे
बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. पूर्व आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–सिमुलतला रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बड़ुआ नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी डीरेल हो गई. हादसे में मालगाड़ी के कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतरकर सीधे नदी में जा गिरे.
जानकारी के मुताबिक, यह अपलाइन मालगाड़ी आसनसोल की ओर से सीमेंट लेकर झाझा की ओर जा रही थी. रात करीब 11:40 बजे अचानक ट्रेन के डिब्बे अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए. घटना के बाद रेल प्रशासन और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
Update: 2025-12-28 02:01 GMT