19 Minute Viral Video के बाद सोशल में क्यों हो रही है Sir Sir Please वाले Audio की इतनी चर्चा? जानें कहीं MMS कांड से तो नहीं कनेक्शन!
19 Minute Viral Video विवाद के बाद सोशल मीडिया पर अचानक “Sir Sir Please” ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. कई लोग इसे कथित MMS कांड से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स ने साफ किया है कि यह ऑडियो और उससे जुड़े लिंक साइबर ठगी का जरिया बन रहे हैं. फर्जी “फुल वीडियो” के नाम पर लोग मैलिशियस लिंक क्लिक कर रहे हैं, जिससे उनके मोबाइल और निजी डेटा खतरे में पड़ सकते हैं.;
Most Viral Video: सोशल मीडिया बीते कुछ दिनों से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह का दावा किया जा रहा है. हर दिन नए-नए दावे सामने आ रहे हैं. 19 Minute Viral Video और पायल गेमिंग के बाद सोशल में अभी भी MMS कांड को लेकर लगी आग शांत नहीं हुई है हर दिन कोई न कोई हैरान नया अश्लील विवाद सामने आ जाता है और सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर देता है. इन दिनों सोशल मीडिया में एक Audio तेजी से बवाल मचा रहा है जिसमें Sir Sir Please Viral MMS नाम से खूब वायरल हो रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर दावे की बौछार लगी हुई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
Sir Bus करो वाले वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर Viral हो रहे वीडियो की बात करें तो एक वीडियो जिसमें एक पैर दिख रहा है और उसमें किसी ने कथित रुप से किसी स्कूल के बच्चे का Audio Clip edit कर लगा दी है ऐसा प्रतीत होता है वहीं इस कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जो यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में जगंल में लगी आग की तरह फैला है. जिसके बाद हर कोई इस वीडियो का लिंक मार रहा है.
19 मिनट के वायरल वीडियो विवाद के हफ्तों बाद इंटरनेट पर एक और कथित MMS क्लिप को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर ‘Full Video’ के नाम से लिंक तेजी से फैलाए जा रहे हैं, जिन्हें लेकर पुलिस और साइबर एजेंसियों ने आम लोगों को सतर्क किया है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लिंक साइबर अपराधियों का जाल हैं, जिन पर क्लिक करते ही यूजर्स ठगी का शिकार हो सकते हैं. पुलिस ने साफ किया है कि ‘सोफिक SK का MMS’ या ‘पायल गेमिंग का प्राइवेट वीडियो’ जैसे दावों के साथ फैलाए जा रहे लिंक पूरी तरह फर्जी हैं. इनका मकसद केवल लोगों को भ्रमित कर उनके मोबाइल, डेटा और बैंकिंग डिटेल्स तक गैरकानूनी पहुंच बनाना है.
क्या है नया ‘19 मिनट वायरल वीडियो’?
इन दिनों सोशल मीडिया पर MMS कांड की हवा चल रही है जिसके बाद कोई यूजर्स हर दिन कुछ न कुछ दावा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स Sir Sir वाले Audio क्लिप को 19 मिनट से जोड़ रहे हैं तो वहीं अब मध्य प्रदेश के सतना में विंध्य ट्रेड फेयर के दौरान महिलाओं के शौचालय में छिपे कैमरे से बनाए गए एक वीडियो का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसी कथित वीडियो को ‘19 मिनट वायरल वीडियो’ से जोड़कर इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है, ताकि लोग ‘फुल वीडियो’ देखने के लालच में लिंक पर क्लिक कर दें.
पुराने वायरल मामलों से जोड़कर भ्रम
पिछले कुछ हफ्तों में कई कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने के दावे सामने आए हैं. इनमें बंगाली यूट्यूबर सोफिक SK और उनकी गर्लफ्रेंड डस्टू सोनाली का चर्चित 19 मिनट का वीडियो और गेमर-यूट्यूबर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग से जुड़ा कथित AI डीपफेक भी शामिल बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों का सहारा लेकर ही नए फर्जी लिंक फैलाए जा रहे हैं.
(नोट- स्टेट मिरर हिंदी इन किसी वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है)