Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, वानुआतु से लेकर म्यांमार तक हिली धरती
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 26 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, वानुआतु से लेकर म्यांमार तक हिली धरती
रविवार सुबह कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे वानुआतु समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह झटका सुबह 4:58 बजे महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र 12.34° दक्षिण अक्षांश और 166.46° पूर्व देशांतर पर था, जिसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर रही. यह स्थान वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला से लगभग 643 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित है.
अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सतह के पास आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि इनके झटके सीधे इमारतों और जमीन को प्रभावित करते हैं. इस बीच म्यांमार में भी हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए.
शौर्य दिवस 2025: 10,000 से अधिक लोगों ने देशभक्ति की दौड़ में लिया हिस्सा
दिल्ली में 79वें शौर्य दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने ‘शौर्य वीर रन फॉर इंडिया 2025’ का भव्य आयोजन किया. थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 3 किलोमीटर लंबी इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम देश के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें देशभक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला.
इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सेना के अधिकारी, जवान, पेशेवर एथलीट, फिटनेस प्रेमी और आम नागरिक शामिल थे. दौड़ के दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. आयोजन का मकसद युवाओं में फिटनेस और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना था.
चुनाव को लेकर बिहार और यूपी की पुलिस के बीच हुई बैठक: यूपी डीजीपी
सीतापुर में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में कुछ तत्व उत्तर प्रदेश से बिहार जाने की कोशिश कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यूपी और बिहार पुलिस के बीच समन्वय बैठक की गई है. दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के बीच बातचीत के बाद बॉर्डर इलाकों पर आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
डीजीपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. नकदी, शराब या किसी भी तरह के अवैध सामान की तस्करी रोकने के लिए विशेष जांच टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा गांव-स्तर पर समितियां बनाई जा रही हैं ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंच सके और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके.
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, लोधी रोड में सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोधी रोड इलाके में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 287 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. हवा में धूल और धुएं की मात्रा बढ़ने से लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली प्रशासन ने ट्रकों और वॉटर स्प्रिंकलर्स के माध्यम से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है.
इसी तरह, दिल्ली के इंडिया गेट और उसके आसपास के क्षेत्रों में AQI 325 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की वायु गुणवत्ता से बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. पर्यावरण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें.
सतारा महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में आरोपी पीएसआई गिरफ्तार
महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में आरोपी निलंबित पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) गोपाल बदने को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सतारा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया.
सतारा ज़िले के पुलिस अधीक्षक (SP) तुषार दोशी ने बताया कि इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कई अहम साक्ष्य सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले इस केस में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.