Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 26 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दिल्ली में इस बार भव्य होगा छठ पर्व का आयोजन: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “इस साल दिल्ली में छठ पर्व भव्य और शानदार तरीके से मनाया जा रहा है. हर जगह तैयारी जोरों पर है... सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है और यह सुनिश्चित किया गया है कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. यह खुशी की बात है कि कई वर्षों बाद यमुना नदी के तट पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.”
महिला डॉक्टर सुसाइड केस में सामने आए चौंकाने वाले आरोप, परिवार ने SIT जांच की मांग की
महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में मृतक डॉक्टर के चचेरे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,“…वह पिछले एक साल से भारी राजनीतिक और पुलिस दबाव में थी. अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को भी इसमें शामिल किया गया. सभी ने उसे गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने और फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट तैयार करने के लिए मजबूर किया. उसे बार-बार पोस्टमार्टम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जबकि अस्पताल में अन्य अधिकारी मौजूद थे. जब उसकी मौत हुई, तब सुबह 6 बजे तक पोस्टमार्टम करने वाला कोई नहीं था.
उनकी लाश हमारे गैरमौजूदगी में उनके घर से अस्पताल लायी गई. यह सब परिवार के सामने होना चाहिए था. हमें विश्वास है कि जब उनकी लाश अस्पताल ले जाई गई, तो उन्होंने एक और सुसाइड नोट छोड़ना ही होगा. उन्होंने कड़ी मेहनत की और 4 पेज की शिकायत पत्र लिखी. वह केवल हथेली पर छोटे नोट के साथ नहीं मर सकती. हम राज्य पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच प्रभावित किए जाने की संभावना के कारण महाराष्ट्र के बाहर किसी महिला अधिकारी की उपस्थिति में SIT जांच की मांग करते हैं.”
बिहार को ठगने आ रहे पीएम मोदी: तेजस्वी यादव
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को ठगने आ रहे हैं. यह सभी जानते हैं. हम बस प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि आपने गुजरात को 11 साल में क्या दिया और बिहार को क्या दिया? हमें बस यह हिसाब दिखाइए.” तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों के सामने वास्तविक सवाल यही है कि राज्य के विकास और कल्याण के मामले में केंद्र सरकार ने क्या योगदान दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन बिहार के हितों के लिए लगातार आवाज उठाता रहेगा और जनता को जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा.
कांकेर जिले में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 21 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त किया जाएगा, और उनका यह संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब समाज के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास और शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी.
सतारा महिला डॉक्टर सुसाइड केस- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आरोपी बर्खास्त नहीं होंगे, फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सजा होगी'
सतारा में महिला डॉक्टर सुसाइड मामले पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने इसे “निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण” घटना बताया. शिंदे ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा, सभी को कड़ी सजा दी जाएगी और पूरा मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में जाएगा.
बिग बॉस फेम तान्या मित्तल फिर विवाद में, ग्वालियर में पोटाश गन चलाने का वीडियो वायरल
बिग बॉस फेम तान्या मित्तल इस बार सुर्खियों में अपने वायरल वीडियो की वजह से आई हैं. वीडियो में तान्या मित्तल ग्वालियर में पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती नजर आ रही हैं, जिसके बाद सुरक्षा और जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं.
ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने ASP अनु बेनीवाल से शिकायत की है और मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पोटाश गन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से प्रदेश में 200 से अधिक लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवाने के करीब पहुँच चुके हैं.
ASP अनु बेनीवाल ने बताया कि साइबर टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और यह मामला गंभीरता से देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब सभी की निगाहें जांच के नतीजों और तान्या मित्तल पर होने वाली संभावित कानूनी कार्रवाई पर लगी हैं.
चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर हमला: 15 साल में बिहार को किया तबाह, जनता ने कभी नहीं दी दूसरी मौका
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "पिछले 15 वर्षों में जिस तरह से आपने, आपके परिवार ने और आपकी सरकार ने बिहार को बर्बाद किया है, यही वजह है कि बिहार ने कभी आपको नहीं चुना. लेकिन हाँ, अगर आप किसी 'जुगाड़' के जरिए सरकार बनाने में सफल हो गए और समर्थन जुटाया, तो यह अलग बात है. हालांकि जनता ने आपको कभी दूसरा मौका नहीं दिया. 2020 में, जब उन्होंने खुद को बड़ी पार्टी कहा, तो इसका कारण यह था कि NDA में एकता नहीं थी; हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे, जिससे आपको फायदा हुआ. आज, जब NDA में एकता है और महागठबंधन विभाजित है, इस बार परिणाम ऐतिहासिक होगा…"
मेरठ में अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्तीकरण कार्रवाई जारी, 22 दुकानें जमींदोज़
मेरठ में शास्त्री नगर के सेंटर मार्केट में बने अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का ध्वस्तीकरण दूसरे दिन भी जारी रहा. आवास विकास विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए इस दो दिन की कार्रवाई में पूरे कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह जमींदोज़ कर दिया. इस कॉम्प्लेक्स में कुल 22 दुकानें संचालित हो रही थीं. अभी और कई अवैध कॉम्प्लेक्स और दुकानों पर कार्रवाई होनी है.
हम कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे, भारत इसके लिए प्रतिबद्ध है... आसियान सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे. भारत इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि हम आसियान मित्रों के साथ खड़े हैं. 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है. हम साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए हैं.
पेरिस के लूव्र म्यूजियम से 850 करोड़ की ज्वेलरी चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार! 8 मिनट में अंजाम दी गई बड़ी वारदात
फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) से कीमती जवाहरात चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह वारदात 19 अक्टूबर को हुई थी, जब चोरों ने म्यूजियम से 8 बेशकीमती गहनों को चुरा लिया, जिनकी कीमत करीब 102 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने दिनदहाड़े एक क्रेन की मदद से ऊपर की खिड़की तोड़ी और फिर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. इस वारदात ने पूरे फ्रांस को हिला दिया है, जिसे लोग “राष्ट्रीय शर्म” बता रहे हैं.
सिर्फ 8 मिनट में हुआ हाई-प्रोफाइल हीस्ट
पेरिस की अभियोजक लॉरेंस बेकुआ (Laurence Beccuau) के मुताबिक, आरोपियों ने एक कंपनी को धोखे से फंसाकर उसकी बास्केट लिफ्ट (क्रेन ट्रक) हासिल की. उन्होंने कंपनी से मिलने का झूठा अपॉइंटमेंट सेट किया और धमकी देकर वाहन लेकर फरार हो गए, हालांकि किसी तरह की हिंसा नहीं की गई. यह वाहन चोरी पेरिस से 20 किलोमीटर दूर लूव्र्स (Louvres) शहर से हुई थी. यह 8 मिनट में अंजाम दी गई चोरी अब फ्रांस के इतिहास की सबसे बड़ी कला चोरी में से एक मानी जा रही है.