Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण उत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 25 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
श्रीनगर में ठंड बढ़ी, घने कोहरे की चादर से ढकी घाटी
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ठंड तेजी से बढ़ने लगी है. शहर इन दिनों घने कोहरे की चादर में लिपटा दिखाई देता है, जिससे सुबह और शाम के समय विज़िबिलिटी पर भी असर पड़ा है. ठंडी हवाओं के चलते लोगों ने अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -3.2°C दर्ज किया गया, जो मौसम में और गिरावट का संकेत है. तापमान कम होने से डल झील के किनारों पर भी बर्फ जमने लगी है और सामान्य जनजीवन पर ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है.
ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का निमंत्रण स्वीकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अप्रैल 2026 में बीजिंग दौरे का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसके बाद 2026 में जिनपिंग भी अमेरिका के स्टेट विज़िट पर जाएंगे. ट्रंप ने पोस्ट में बताया कि उनकी और शी जिनपिंग की फोन पर “बहुत अच्छी बातचीत” हुई, जिसमें यूक्रेन-रूस युद्ध, फेंटानिल, सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध “बेहद मजबूत” हैं और हाल की दक्षिण कोरिया मीटिंग के बाद दोनों पक्षों में कई अहम प्रगति हुई है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में कई सरकारी अफसरों पर लोकायुक्त के छापे, कई ठिकानों से कैश और दस्तावेज़ बरामद
लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह विभिन्न सरकारी अधिकारीयों के खिलाफ राज्यभर में एक साथ कई रैड किए. ये अभियान 6 जिलों में चला, जिनमें बेंगलुरु (शहर और ग्रामीण), तूमकुरु, मंगालुरु, यदगिर और विजयपुरा शामिल हैं. छापों का मकसद उन अफसरों के असममित संपत्ति (disproportionate assets) मामले की जांच करना है. बेंगलुरु में कम-से-कम 12 ठिकानों पर तलाशी ली गई.
अयोध्या में सुरक्षा कड़ी, PM मोदी करेंगे राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण
अयोध्या में आज ध्वजारोहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण करेंगे. यह ध्वजारोहण भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजित मुहूर्त के साथ किया जाएगा.
सोनिया गांधी पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य - “वो भारतीय नहीं हैं…”
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “वो भारतीय नहीं हैं…”. उन्होंने कहा कि वो राजीव जी की बहू हैं इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन उनमें भारतीयता है ही नहीं.
अमृतसर: गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर में अरदास
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार और स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने स्वर्ण मंदिर में विशेष अरदास की.
ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा: पीएम मोदी
अयोध्या में होने वाले विशेष आयोजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वह एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे. पीएम ने बताया कि उन्हें भगवान श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होगा. इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है, वहीं अयोध्या में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्था संभाल रहा है. देश इस दिव्य पल को देखने के लिए उत्सुक है, जिसे एक लंबे इंतजार के बाद साकार होते देखा जा रहा है.
तरनतारन उपचुनाव विवाद में आज चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे पंजाब के DGP
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान उत्पन्न विवाद का मामला अब चुनाव आयोग तक पहुँच गया है. इसी सिलसिले में आज पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे. आयोग ने उनसे घटनाक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी और पुलिस प्रशासन के रुख को स्पष्ट करने को कहा है. मतदान के दौरान अव्यवस्था और हिंसा जैसी शिकायतों ने इस उपचुनाव को और अधिक संवेदनशील बना दिया है.
DGP की पेशी को इस पूरे मामले में अहम माना जा रहा है, क्योंकि आयोग निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के प्रति सख्त है. पुलिस की भूमिका, सुरक्षा इंतजाम और घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर सवाल उठे हैं, जिन पर आयोग जवाब चाहता है. इस बैठक के बाद आगे की कार्रवाई और संभावित निर्देशों को लेकर सभी की नजरें चुनाव आयोग के फैसले पर टिकी हैं.
पीएम मोदी आज अयोध्या में करेंगे ध्वजारोहण, अभेद्य किले में बदली रामनगरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को अयोध्या आएंगे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे. इस ख़ास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अयोध्या को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह बंद किया गया है—सुनियोजित रणनीति के तहत शहर को मानो एक “अभेद्य किला” बना दिया गया है. एटीएस-एनएसजी से लेकर साइबर टीम तक सक्रिय हैं. एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी व 90 तकनीकी विशेषज्ञों की तैनाती की गयी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 6970 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
प्रशासकीय सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन की वजह से राज्य तथा जनपद प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे और उन्होंने मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही मंदिर प्रशासन व जनपद प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का भी निरीक्षण किया. राज्य और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो.