Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, 10 घायल

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 21 Dec 2025 10:59 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 21 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-12-21 05:09 GMT

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, 10 घायल

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पश्चिम में स्थित बेकर्सडाल टाउनशिप में रविवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. SABC न्यूज के मुताबिक, हथियारबंद हमलावर अचानक एक टेवर्न (बार) में घुस आए और बिना किसी चेतावनी के वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई.

गोलीबारी के बाद हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए. आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक न तो किसी संदिग्ध की पहचान हो पाई है और न ही हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट हो सका है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

2025-12-21 05:06 GMT

U19 एशिया कप फाइनल: भारत ने टॉस जीता, पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करेगा

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भारत ने लक्ष्य का पीछा करने की रणनीति अपनाई है.

भारतीय टीम इस अहम मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है, जबकि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करता है.

2025-12-21 03:57 GMT

सहारनपुर और बुलंदशहर में पुलिस–STF एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात पुलिस और STF ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो कुख्यात बदमाशों को मार गिराया. सहारनपुर जिले में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी शूटर सिराज अहमद पुलिस की गोली का शिकार हुआ, जबकि बुलंदशहर में 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे जुबैर उर्फ पीटर को ढेर कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, सिराज अहमद कई संगीन अपराधों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं जुबैर उर्फ पीटर लूट और आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. दोनों ही मामलों में पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में बदमाश मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन एनकाउंटरों से अपराध पर लगाम कसने में मदद मिलेगी और ऑपरेशन क्लीन आगे भी जारी रहेगा.

2025-12-21 03:40 GMT

उत्तर और मध्य भारत में भीषण कोहरा, कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी बेहद कम

उत्तर और मध्य भारत में रविवार सुबह घना से बेहद घना कोहरा छाया रहा. 21 दिसंबर 2025 को सुबह 6:30 बजे भारतीय वायुसेना के मुताबिक आगरा, ग्वालियर और सारसावा वायुसेना अड्डों पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. वहीं खजुराहो, भिसियाना (बठिंडा) और अडमपुर में सिर्फ 50 मीटर विजिबिलिटी रही, जिसे बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) की श्रेणी में रखा गया है.

इसके अलावा बरेली, हलवारा और गया में दृश्यता 100 से 200 मीटर के बीच रही, जहां घना कोहरा (Dense Fog) दर्ज किया गया. हिंडन वायुसेना अड्डे पर 250 मीटर दृश्यता के साथ मध्यम कोहरा (Moderate Fog) देखा गया. खराब मौसम के चलते उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों के देरी से चलने या रद्द होने की आशंका जताई जा रही है, और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

2025-12-21 03:37 GMT

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, बलूचिस्तान के खुजदार में 3.3 तीव्रता दर्ज

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के मुताबिक, भूकंप की गहराई करीब 8 किलोमीटर थी और इसका केंद्र खुजदार से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. झटके महसूस होने के बाद स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि इससे पहले 3 दिसंबर को भी खुजदार और सिबी जिलों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान खुजदार में 3.3 तीव्रता और सिबी में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. लगातार आ रही भूकंपीय गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन सतर्क बना हुआ है.

Similar News