Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 1xBet मामले में ED ने टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को जारी किया समन
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 15 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की 5 साल की शर्त पर लगाई अस्थायी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की उस धारा पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि किसी व्यक्ति को वक्फ बनाने के लिए कम से कम 5 साल तक इस्लाम का अनुयायी होना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि यह प्रावधान तब तक लागू नहीं होगा जब तक यह तय करने के नियम नहीं बन जाते कि किसी व्यक्ति को इस्लाम का अनुयायी माना जाएगा.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को स्थगित करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि कुछ धाराओं की सुरक्षा आवश्यक है, लेकिन इस विवादित शर्त को फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा.
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज, बोले- आज है जुमला दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए इसे "जुमला दिवस" करार दिया. लालू यादव ने कहा कि "आज बिहार में जुमला दिवस है" और इसके साथ ही उन्होंने लोगों को "जुमला दिवस" की बधाई भी दी.
लालू यादव का यह बयान पीएम मोदी के कार्यक्रमों के ऐलान और बिहार में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बीच आया है. आरजेडी प्रमुख का तंज साफ तौर पर केंद्र सरकार के वादों पर सवाल खड़ा करता है और विपक्षी राजनीति को नया रंग देता है.
पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पप्पू यादव बोले- ये हमारी लड़ाई की जीत, पीएम का करूंगा स्वागत
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "क्या आपने कभी केंद्र सरकार से किया गया कोई वादा पूरा होते देखा है?... हमने एक सपना देखा था और एक उम्मीद थी, उस पर हम खरे उतरे. यह हमारी लड़ाई की जीत है." पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्होंने केवल एक साल में अपने सभी वादे पूरे किए हैं, चाहे वह पूर्णिया एयरपोर्ट हो, वंदे भारत ट्रेन हो, नई रेल लाइन शुरू करना हो या फिर एक्सप्रेसवे का निर्माण.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के समर्थन के लिए धन्यवाद, लेकिन यह भी पूछा कि बिहार में एक भी स्मार्ट सिटी क्यों नहीं है. साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग का भी हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि "क्या वे यह दे पाए?" पप्पू यादव ने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वे स्वागत और अभिनंदन करेंगे क्योंकि वे हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अतिथि हैं.
झारखंड में बड़ा एनकाउंटर: 1 करोड़ इनामी सहदेव सोरेन समेत 3 नक्सली ढेर
झारखंड के हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जानकारी दी कि आज सुबह टाटीझरिया थाना क्षेत्र के करंडी गांव में हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य सहदेव सोरेन को मार गिराया गया. सहदेव सोरेन पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी, जिसे खुफिया इनपुट पर अंजाम दिया गया.
इस एनकाउंटर में दो अन्य बड़े नक्सली कमांडर भी मारे गए. इनमें बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल (25 लाख का इनामी) और जोनल कमेटी सदस्य बीरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन (10 लाख का इनामी) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने में एक अहम उपलब्धि है.
मुंबई के वडाला में मोनोरेल में आई तकनीकी खराबी, सुरक्षित निकाले गए 17 यात्री
मुंबई के वडाला इलाके में सोमवार सुबह मोनोरेल अचानक तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में रुक गई. घटना के बाद यात्रियों में हल्की अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मोनोरेल में कुल 17 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
एमएमआरडीए के पीआरओ ने जानकारी दी कि सभी 17 यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है और मोनोरेल सेवा को जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
एमपी की मस्जिद में बिहार के इमाम पर FIR, ओवैसी बोले- पुलिस का कदम असंवैधानिक
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक मस्जिद में बिना सूचना बिहार के इमाम को ठहराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मस्जिद के सदर और उस युवक के खिलाफ 9 सितंबर को एफआईआर दर्ज की है, जिसने इमाम को वहां ठहराया था. आरोप है कि मस्जिद में ठहरने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया.
इस पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खंडवा पुलिस की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया. ओवैसी ने कहा कि मस्जिद में किसी इमाम के ठहरने पर इस तरह से मामला दर्ज करना न सिर्फ संविधान के खिलाफ है, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता पर भी चोट है.
आध्यात्मिक गुरुओं को पाकिस्तान का नाम नहीं लेना चाहिए: मौलाना शहाबुद्दीन
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान जैसा है’ वाले बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक गुरुओं को हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का नाम लेकर बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए. मौलाना ने कहा कि संभल, मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में पलायन का दावा पूरी तरह गलत है. वहां हिंदू और मुसलमान शांति से साथ रहते हैं और दोनों समुदायों की आबादी बढ़ी है.
उन्होंने आगे कहा कि देश की कुल आबादी में सिर्फ़ 20% मुस्लिम हैं और 80% गैर-मुस्लिम, बावजूद इसके कुछ लोग गुमराह करने वाले बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं. मौलाना शहाबुद्दीन ने साध्वी ऋतंभरा, प्रज्ञा ठाकुर और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस आह्वान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने लोगों से तीन-तीन बच्चे पैदा करने को कहा था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी मुस्लिम संगठन ने कभी बच्चों के जन्म पर रोक लगाने की बात कही है? उनके मुताबिक, जनसंख्या हमेशा बढ़ती रहती है और इसे धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए.
डैलस में भारतीय मूल के शख्स की हत्या पर ट्रंप बोले- अवैध आप्रवासियों पर अब सख्ती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डैलस, टेक्सास में चंद्रा नागमल्लैया की हुई हत्या पर कड़ा रुख अपनाया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नागमल्लैया, जिन्हें डैलस में सम्मानित व्यक्ति माना जाता था, की उनके परिवार के सामने एक क्यूबा के अवैध आप्रवासी ने बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपराधी पहले भी गंभीर अपराधों जैसे चाइल्ड सेक्स अब्यूज, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो और फॉल्स इम्प्रिज़नमेंट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन जो बाइडेन प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे देश से बाहर नहीं भेजा गया.
ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में अवैध आप्रवासियों पर नरमी की कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को पहली डिग्री के तहत हत्या का केस दर्ज कर कड़ी सज़ा दी जाएगी. राष्ट्रपति ने बताया कि उनके प्रशासन में होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और बॉर्डर सीज़र टॉम होमन मिलकर अमेरिका को सुरक्षित बनाने का काम कर रहे हैं.