Aaj ki Taaza Khabar: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, चेन्नई में शाम 6:23 बजे ली अंतिम सांस- पढ़े 15 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, और स्वतंत्रता दिवस के पल पल का अपडेट जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोहिमा राजभवन के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे और विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.
किश्तवाड़ बाढ़ त्रासदी पर बोले J&K CM उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में आई भीषण बाढ़ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 60 शव बरामद किए जा चुके हैं और लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद हम यह जांच करेंगे कि जब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दी थी, तब प्रशासन कोई रोकथाम के कदम क्यों नहीं उठा पाया।” उन्होंने बताया कि सेना, NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन मिलकर राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौके पर जुटे हैं.
बारिश से ढही दरगाह की छत, AAP अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में हुई छत गिरने की घटना पर दुख जताते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'लोग बता रहे हैं कि शाम करीब 4 बजे बारिश हो रही थी और पास में पानी जमा होने के कारण छत ढह गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, कुछ लोगों को AIIMS और एक को RML अस्पताल भेजा गया है. यह बेहद दुखद है कि दिल्ली में बारिश से कहीं पेड़ गिर रहे हैं, कहीं खंभे गिर रहे हैं. हमारी प्रशासन से बस यही अपील है कि अपना काम सही से करें... सरकार को कहना चाहूंगा कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री को जमीन पर उतरकर कार्रवाई करनी होगी.'
अलास्का में पुतिन से मुलाकात को रवाना ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वॉशिंगटन से एयर फ़ोर्स वन के जरिए अलास्का के लिए रवाना हुए, जहां उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अहम बैठक तय है. इस मुलाकात में यूक्रेन में संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है. रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, 'पुतिन को ट्रंप इकोनॉमी में दिलचस्पी है, लेकिन जब तक जंग खत्म नहीं होती, कोई कारोबार नहीं होगा.
निजामुद्दीन दरगाह हादसा: छत गिरने से 5 की मौत, 11 लोग रेस्क्यू
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में एक कमरे की छत ढहने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन ने बताया, 'इस हादसे में 10 लोगों को रेस्क्यू कर एआईआईएमएस ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया. इनमें से एआईआईएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पांच लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है.
'पहले चहल-पहल थी, अब सन्नाटा है'- रेस्क्यू हुई ज्योति की आपबीती
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चाशोटी इलाके में आई फ्लैश फ्लड से आज रेस्क्यू की गई ज्योति ने बताया, “हम मचैल माता मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे, तभी किसी ने आकर बताया कि यहां ऐसा हादसा हुआ है. उस रात हम पूरी तरह बेचैन रहे. जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है… जब हम पिछली बार इस इलाके में आए थे, तब यहां खूब चहल-पहल थी. अब यह पूरी तरह वीरान नजर आ रहा है.
रूस के साथ सीमा बदलने पर चर्चा होगी, लेकिन फैसला यूक्रेन का होगा- ट्रंप
अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक में क्षेत्रीय अदला-बदली पर चर्चा होगी या नहीं, इस सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'इस पर चर्चा होगी, लेकिन इसका फैसला यूक्रेन को करना है और मुझे लगता है कि वे सही निर्णय लेंगे. मैं यहां यूक्रेन के लिए बातचीत करने नहीं आया हूं… व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते थे. अगर मैं राष्ट्रपति न होता, तो वे अब तक यूक्रेन पर पूरी तरह कब्जा कर चुके होते, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.
सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंंदीबेन पटेल से मुलाकता की. इस दौरान सीएम ने राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
गंगासागर से मोतिहारी लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना में मौत
पश्चिम बंगाल के गंगासागर से स्नान कर बिहार के मोतिहारी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे 11 लोगों की मौत होगी. वहीं, 35 लोग घायल हो गए.
जैसे ही मैंने आवाज़ सुनी, दौड़कर निज़ामुद्दीन पुलिस को फ़ोन किया: प्रत्यक्षदर्शी
दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित एक मस्जिद की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे कई लोग फंस गए. बचाव कार्य जारी है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "जैसे ही मैंने आवाज़ सुनी, दौड़कर निज़ामुद्दीन पुलिस को फ़ोन किया और हमने फंसे हुए लोगों को बचाया."