Aaj ki Taaza Khabar: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, चेन्नई में शाम 6:23 बजे ली अंतिम सांस- पढ़े 15 अगस्त की बड़ी खबरें

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 Aug 2025 8:27 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, और स्वतंत्रता दिवस के पल पल का अपडेट जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.


Live Updates
2025-08-15 14:56 GMT

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोहिमा राजभवन के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे और विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.

2025-08-15 14:48 GMT

किश्तवाड़ बाढ़ त्रासदी पर बोले J&K CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में आई भीषण बाढ़ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 60 शव बरामद किए जा चुके हैं और लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद हम यह जांच करेंगे कि जब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दी थी, तब प्रशासन कोई रोकथाम के कदम क्यों नहीं उठा पाया।” उन्होंने बताया कि सेना, NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन मिलकर राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौके पर जुटे हैं.

2025-08-15 14:19 GMT

बारिश से ढही दरगाह की छत, AAP अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में हुई छत गिरने की घटना पर दुख जताते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'लोग बता रहे हैं कि शाम करीब 4 बजे बारिश हो रही थी और पास में पानी जमा होने के कारण छत ढह गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, कुछ लोगों को AIIMS और एक को RML अस्पताल भेजा गया है. यह बेहद दुखद है कि दिल्ली में बारिश से कहीं पेड़ गिर रहे हैं, कहीं खंभे गिर रहे हैं. हमारी प्रशासन से बस यही अपील है कि अपना काम सही से करें... सरकार को कहना चाहूंगा कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री को जमीन पर उतरकर कार्रवाई करनी होगी.'

2025-08-15 14:03 GMT

अलास्का में पुतिन से मुलाकात को रवाना ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वॉशिंगटन से एयर फ़ोर्स वन के जरिए अलास्का के लिए रवाना हुए, जहां उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अहम बैठक तय है. इस मुलाकात में यूक्रेन में संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है. रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, 'पुतिन को ट्रंप इकोनॉमी में दिलचस्पी है, लेकिन जब तक जंग खत्म नहीं होती, कोई कारोबार नहीं होगा.

2025-08-15 13:49 GMT

निजामुद्दीन दरगाह हादसा: छत गिरने से 5 की मौत, 11 लोग रेस्क्यू

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में एक कमरे की छत ढहने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन ने बताया, 'इस हादसे में 10 लोगों को रेस्क्यू कर एआईआईएमएस ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया. इनमें से एआईआईएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पांच लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है.

2025-08-15 13:39 GMT

'पहले चहल-पहल थी, अब सन्नाटा है'- रेस्क्यू हुई ज्योति की आपबीती

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चाशोटी इलाके में आई फ्लैश फ्लड से आज रेस्क्यू की गई ज्योति ने बताया, “हम मचैल माता मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे, तभी किसी ने आकर बताया कि यहां ऐसा हादसा हुआ है. उस रात हम पूरी तरह बेचैन रहे. जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है… जब हम पिछली बार इस इलाके में आए थे, तब यहां खूब चहल-पहल थी. अब यह पूरी तरह वीरान नजर आ रहा है.

2025-08-15 13:28 GMT

रूस के साथ सीमा बदलने पर चर्चा होगी, लेकिन फैसला यूक्रेन का होगा- ट्रंप

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक में क्षेत्रीय अदला-बदली पर चर्चा होगी या नहीं, इस सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'इस पर चर्चा होगी, लेकिन इसका फैसला यूक्रेन को करना है और मुझे लगता है कि वे सही निर्णय लेंगे. मैं यहां यूक्रेन के लिए बातचीत करने नहीं आया हूं… व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते थे. अगर मैं राष्ट्रपति न होता, तो वे अब तक यूक्रेन पर पूरी तरह कब्जा कर चुके होते, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.

2025-08-15 12:57 GMT

सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंंदीबेन पटेल से मुलाकता की. इस दौरान सीएम ने राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

2025-08-15 12:43 GMT

गंगासागर से मोतिहारी लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना में मौत 

पश्चिम बंगाल के गंगासागर से स्नान कर बिहार के मोतिहारी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस  दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे 11 लोगों की मौत होगी. वहीं, 35 लोग घायल हो गए.

2025-08-15 12:41 GMT

जैसे ही मैंने आवाज़ सुनी,  दौड़कर निज़ामुद्दीन पुलिस को फ़ोन किया: प्रत्यक्षदर्शी

दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित एक मस्जिद की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे कई लोग फंस गए. बचाव कार्य जारी है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "जैसे ही मैंने आवाज़ सुनी, दौड़कर निज़ामुद्दीन पुलिस को फ़ोन किया और हमने फंसे हुए लोगों को बचाया."

Similar News