Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: देशभर में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का हो रहा विरोध

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 14 Sept 2025 11:51 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 14 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-14 06:21 GMT

20 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पाई माता वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू-कश्मीर में मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 20वें दिन भी शुरू नहीं हो पाई. श्रद्धालुओं को आज यात्रा की उम्मीद थी, लेकिन लगातार बारिश और ट्रैक की हालत के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा अगले आदेश तक नहीं होगी. मौसम और सुरक्षा स्थिति का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

2025-09-14 05:35 GMT

देशभर में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का विरोध

एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. यह मैच खेल के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण तो है, लेकिन सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से पूरे देश में इसे लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है.

विशेषकर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन मैच का विरोध कर रहे हैं.

2025-09-14 04:25 GMT

लेह-लद्दाख में सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

रविवार सुबह लद्दाख की राजधानी लेह में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, सुबह 08:24 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए.

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. हल्की दहशत के बावजूद राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

2025-09-14 04:06 GMT

मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर के पास पहुंचा युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कांटी हाई स्कूल में जनसभा खत्म होने के बाद जैसे ही तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े, उसी दौरान काले शर्ट में एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीधे हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गया और उनके पैर के पास लेट गया.

घटना को देखकर सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और युवक को काबू कर लिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस सुरक्षा चूक ने एक बार फिर वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

2025-09-14 02:56 GMT

सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति सदस्य सुजाता उर्फ कल्पना ने किया आत्मसमर्पण

बस्तर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति सदस्य और दक्षिण उप-क्षेत्र ब्यूरो की प्रभारी सुजाता उर्फ कल्पना ने आत्मसमर्पण कर दिया. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि 13 सितंबर को सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर किया. वह संगठन की अहम सदस्य मानी जाती थी और लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रही थी.

सुरक्षा एजेंसियों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीतियों का असर अब साफ दिख रहा है. वर्ष 2025 में ही 250 से अधिक नक्सलियों के शव मुठभेड़ों के बाद बरामद किए गए, जबकि 850 से ज्यादा कैडर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं. सुजाता का सरेंडर इस बात का संकेत है कि सीपीआई (माओवादी) अब धीरे-धीरे नेतृत्वहीन और दिशाहीन होती जा रही है.

2025-09-14 02:54 GMT

हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को वांछित अपराधी ने मारी गोली

जींद से पीछा करते हुए पहुंचे हरियाणा पुलिस के दल पर बड़ा हमला हुआ. वांछित अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रहे सब-इंस्पेक्टर को अपराधी ने गोली मार दी. घटना हरिद्वार बस स्टैंड के पास हुई. घायल सब-इंस्पेक्टर को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया.

इस घटना के बाद हरिद्वार पुलिस सतर्क हो गई है. पूरे शहर में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वहीं, इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

2025-09-14 02:53 GMT

नेपाल में आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, हालात सामान्य होने लगे

नेपाल में हाल ही में फैली हिंसा और उथल-पुथल के बीच अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण के बाद राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है. माना जा रहा है कि सरकार स्थिरता लाने और प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाने के लिए जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है.

सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया आज ही पूरी की जा सकती है. इसमें विभिन्न दलों को प्रतिनिधित्व दिए जाने की संभावना है, ताकि अंतरिम सरकार पर सभी पक्षों का भरोसा कायम हो सके. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

2025-09-14 01:54 GMT

भारत-पाकिस्तान मैच का ओवैसी ने किया विरोध, सरकार पर साधा निशाना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई, तब सरकार ने कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी. लेकिन अब वही सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति दे रही है.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए पूछा कि जब बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ चल सकते हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि बीसीसीआई को मिलने वाले 2000 या 3000 करोड़ रुपये क्या उन 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती हैं? ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी शहीद नागरिकों के परिवारों के साथ कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी.

Similar News