Aaj ki Taaza Khabar: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत; 14 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 14 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
एशिया कप 2025 में भारत की लगातार दूसरी जीत
एशिया कप 2025 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 बनाए.
Asia Cup 2025: भारत को लगा तीसरा झटका, तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लगा है. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सैम अयूब का तीसरा शिकार बने. उन्हें अयूब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर इस समय 97 रन है.
एशिया कप 2025: भारत को लगा दूसरा झटका, अभिषेक शर्मा आउट
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जारी मैच में भारत को दूसरा झटका लगा है. अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. टीम का स्कोर इस समय 41 रन है. सैम अयूब को दूसरा विकेट मिला है.
एशिया कप 2025: भारत को लगा पहला झटका
एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. भारत को 22 रन पर पहला झटका लगा है. शुभमन गिल 10 रन पर आउट हुए. उन्हें सैम अयूब ने आउट किया.
एशिया कप 2025 : पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 128 रन का लक्ष्य
एशिया कप 2025 के छठे मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के 128 रन का लक्ष्य रखा है. शाहीद अफरीदी ने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए.
एशिया कप: भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइन ध्वस्त की, 64 रन पर गिरे 6 विकेट
एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है. पाकिस्तान की बैटिंग लाइन ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है. महज 64 रन तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके हैं. भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने मैच को पूरी तरह रोमांचक बना दिया है.
एशिया कप: पाकिस्तान मुश्किल दौर में, 45 रन पर गिरे तीन विकेट
एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान टीम मुश्किल हालात से जूझ रही है. 45 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके तीन अहम विकेट गिर चुके हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाते हुए पाक बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
एशिया कप 2025: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, सैम अयूब बिना खाता खोले आउट
एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं, कप्तान सैम अयूब को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन की राह दिखाई. अयूब अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
एशिया कप 2025: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
दुबई में एशिया कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आग़ा ने टॉस जीतकर टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस निर्णय के बाद दोनों टीमों ने मैदान पर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. फैंस में मैच को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है.
सौरव गांगुली ने CAB अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ".मुझे इसमें आठ साल का अनुभव है. सीएबी अध्यक्ष के रूप में पांच साल, बोर्ड अध्यक्ष के रूप में तीन साल. इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा."