Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान अगर तुमसे देश न संभले तो घर वापसी कर लो भारत में: धीरेंद्र शास्त्री- पढ़ें 3 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघन पर UN मंच से उठी चिंता, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर सवाल
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र के एक साइड इवेंट में दक्षिण एशिया और यूरोप के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं व विशेषज्ञों ने बांग्लादेश की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. विशेषज्ञों का कहना था कि 5 अगस्त 2024 को निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघनों की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. कार्यकर्ताओं ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए ख़तरा बताया.
धीरेंद्र शास्त्री का बयान: 'अब पक्की वापसी का वक्त है'
ग्वालियर स्थित बागेश्वर धाम के आध्यात्मिक गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किए गए भू–भाग को वापस लेंगे. इसे करने का सही समय अब है. इस वक्त पाकिस्तान में काफी इधर-उधर का माहौल है. मैं वहां की भी शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ. अगर वे (वहां के लोग) पाकिस्तान को संभाल नहीं पा रहे हैं, तो वे वापस भारत लौट आयें."
असम CM ने सिंगर जुबिन डेथ केस की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की
असम के मुख्यमंत्री ने हाल ही में सिंगर जुबिन के मौत के मामले की गहन जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करना है, ताकि जुबिन डेथ केस में सामने आने वाले सभी पहलुओं की सही जानकारी सार्वजनिक हो सके. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आयोग में अनुभवी न्यायाधीश और विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, जो जांच को स्वतंत्र रूप से संचालित करेंगे और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा- खंडवा और उज्जैन में हुए हादसों में हुई मौतों पर दी संवेदना, मुआवजे और पुरस्कार की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कल खंडवा जिले में एक दुखद घटना हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. मैं मौके पर जाकर मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. जिन लोगों ने समय रहते राहत कार्य किया, उन्हें 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा और 51,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे. मैं उज्जैन में हुई दूसरी घटना के स्थल पर भी गया, जहां तीन लोगों की मौत हुई."
पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: चार की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, "पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने के बाद चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. हम घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में सहनशीलता प्रदान करें."
नीतीश कैबिनेट ने 129 एजेंडों पर लगाई मुहर, महंगाई भत्ता और छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 129 अहम एजेंडों को मंजूरी दी गई. इस बैठक में राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बालक-बालिका छात्रवृत्ति की राशि में भी वृद्धि की गई है, जिससे छात्रों और कर्मचारियों दोनों को राहत मिलेगी.
एयर मार्शल हरदीप बैंस बने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज पर्सनल, SK विधाते से संभाली जिम्मेदारी
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एयर मार्शल हरदीप बैंस ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज पर्सनल का पद संभाल लिया है. उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी एयर मार्शल एसके विधाते से ग्रहण की हैं, जो 30 सितंबर 2025 को भारतीय वायु सेना (IAF) से सेवा निवृत्त हुए. एयर मार्शल विधाते ने देश की सेवा में 38 वर्षों की शानदार और उल्लेखनीय सेवा पूरी की.
भोपाल: एआईएमएस ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी, आरोपी कर्मचारी जल्द होगा गिरफ्तार
भोपाल पुलिस के जोन 2 के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि, "हमें एआईएमएस भोपाल ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के मामले की सूचना मिली. एआईएमएस प्रबंधन ने इस मामले में आउटसोर्स कर्मचारी अंकित के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है. अंकित के खिलाफ चोरी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
विदेश मंत्रालय का बयान: बिश्नोई गैंग से लेकर अफगानिस्तान तक भारत की कूटनीति पर बड़ा अपडेट
विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत जारी है. उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय सहयोग में सुरक्षा सहयोग भी एक बड़ा एजेंडा है. जायसवाल ने कहा, "ट्रांसनेशनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (सीमापार संगठित अपराध) भारत और कनाडा दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. सभी देशों को मिलकर इस खतरे से लड़ना होगा."
अफगानिस्तान पर बोलते हुए जायसवाल ने बताया कि भारत लगातार अंतरिम सरकार से संपर्क में है. उन्होंने कहा, "हाल ही में विदेश मंत्री की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. इसके अलावा संयुक्त सचिव स्तर पर भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच संवाद हुआ है. हाल ही में आए भूकंप के दौरान भारत ने उसी दिन कुनार प्रांत में राहत सामग्री भेजी थी और उसके बाद चाबहार के रास्ते और मदद पहुंचाई गई. हम आपको आगे की सभी प्रगति के बारे में सूचित करते रहेंगे."
India vs West Indies, 1st Test - केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के बाद रवींद्र जडेजा ने भी जड़ा शतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दबदबा कायम है. केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के शानदार शतक के बाद अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपनी बैटिंग क्लास का जलवा दिखाया. जडेजा ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाते हुए शतक पूरा किया और भारत को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा दिया. इससे पहले केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई थी और ध्रुव जुरेल ने भी अपने करियर की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए शतक जड़ा. अब जडेजा की पारी ने वेस्टइंडीज को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. भारत की बल्लेबाजी पारी अब मजबूत स्थिति में है और मेज़बान टीम टेस्ट मैच में शुरुआती बढ़त लेने की ओर बढ़ रही है.