Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, NSA के तहत हुई गिरफ्तारी को दी चुनौती
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तमिलनाडु CM, BJP मुख्यालय और अभिनेत्री त्रिशा के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास, राज्य भाजपा मुख्यालय और साउथ अभिनेत्री त्रिशा के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.पुलिस ने इन धमकियों की जांच शुरू कर दी है और खतरे की गंभीरता का आकलन कर रही है.
त्रिशा के घर को विशेष रूप से चेन्नई के टेयनाम्पेट इलाके में धमकी मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने स्निफर डॉग्स के साथ पूरी तलाशी अभियान चलाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी तरह की धमकियां तमिलनाडु के राज्यपाल के आवास तक भी allegedly पहुंची. अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, NSA के तहत हुई गिरफ्तारी को दी चुनौती
लद्दाख के प्रसिद्ध पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. LiveLaw की रिपोर्ट के अनुसार, अंगमो ने लद्दाख प्रशासन द्वारा उनके पति को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लेने के फैसले को चुनौती दी है. कुछ दिन पहले लेह में तब स्थिति बिगड़ गई थी जब राज्य का दर्जा (statehood) और लद्दाख में छठी अनुसूची (Sixth Schedule) लागू करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. इस हिंसा के बाद ही प्रशासन ने सोनम वांगचुक को हिरासत में ले लिया था.
पीएम मोदी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा, “श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे भारत को पर्यटन का हब बनाने के लिए व्यापक प्रयास कर रहे हैं और साथ ही भारतीय संस्कृति को लोकप्रिय बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.” प्रधानमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि शेखावत देश को टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर लोकप्रिय करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान में केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं और राजस्थान से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. पीएम मोदी ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना भी की.
प्रयागराज संगम में उमड़ी आस्था की भीड़, पापांकुशा एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
आज पापांकुशा एकादशी के पावन अवसर पर प्रयागराज का त्रिवेणी संगम श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर हो गया. सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त संगम तट पर पहुंचे और पवित्र स्नान, पूजा-पाठ और दान-पुण्य किया. हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान और भगवान विष्णु की उपासना करने से जीवन के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. संगम तट पर सुबह से ही हर-हर गंगे और जय श्री हरि के जयकारे गूंजते रहे. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान पद्मनाभ की पूजा-अर्चना की और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र व दान देकर पुण्य अर्जित किया.
अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 9 अक्टूबर को आएंगे भारत, तालिबान कब्जे के बाद पहली आधिकारिक यात्रा
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 9 अक्टूबर को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी, जब से अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था. मुत्ताकी की यह यात्रा कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है. पिछले चार सालों में भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में बड़ा बदलाव आया है. एक ओर भारत ने तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में मानवीय सहायता, गेहूं और दवाइयों की सप्लाई जैसे कार्यक्रमों के जरिए भारत ने अपनी मौजूदगी बनाए रखी है.
दिल्ली एनकाउंटर: राजस्थान के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपासहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत (श्रीगंगानगर, राजस्थान निवासी) और महिपाल (भरतपुर निवासी) के रूप में हुई है. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आकाश राजपूत जुलाई 2022 में हरियाणा के असंध, करनाल में हुए फिरौती शूटआउट में शामिल था. यह वारदात विदेश में बैठे गैंगस्टर दलैर कोटिया के इशारे पर हुई थी. इसके अलावा जुलाई 2025 में गुजरात में हुए 100 करोड़ की फिरौती वाले अपहरण कांड में भी उसका नाम सामने आया, जिसमें गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने फिरौती मांगी थी. राजस्थान पुलिस ने आकाश पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
ड्रोन अलर्ट से म्यूनिख एयरपोर्ट बंद, 17 फ्लाइट्स रद्द और हजारों यात्री प्रभावित
जर्मनी का म्यूनिख एयरपोर्ट, जो देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, शुक्रवार को ड्रोन दिखने के कारण अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. इस घटना के चलते 17 उड़ानें रद्द हो गईं और करीब 3,000 यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए. इसके अलावा 15 फ्लाइट्स को स्टटगार्ट, नूर्नबर्ग, फ्रैंकफर्ट और पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया के विएना एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. अचानक हुए ड्रोन अलर्ट से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए बताया कि हालात काबू में हैं और सुबह 5 बजे से उड़ान संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया.
यह घटना ऐसे समय हुई है जब यूरोप के कई नाटो देशों में अज्ञात ड्रोन देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले हफ्ते डेनमार्क और पोलैंड के हवाई क्षेत्र में भी ड्रोन देखे गए थे, जिससे कई घंटे तक हवाई यातायात बाधित रहा. म्यूनिख एयरपोर्ट, जो जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा का प्रमुख हब है, ने इस साल के पहले छह महीनों में करीब 2 करोड़ यात्रियों को संभाला है. इतने बड़े एयरपोर्ट पर अचानक ड्रोन अलर्ट से न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ा. एयरपोर्ट हेल्पलाइन से यात्रियों ने बताया कि कई फ्लाइट्स उड़ान भरने के इंतजार में थीं, जबकि कई रद्द कर दी गईं. वहीं, डेनमार्क ने हालिया घटनाओं के बाद नागरिक ड्रोन उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी है.
पेशावर बम विस्फोट: नौ की मौत, पुलिस वैन को बनाया गया निशाना
पाकिस्तान के पेशावर में गुरुवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए. एएनआई के मुताबिक, डॉन की रिपोर्ट में बताया गया कि यह धमाका शहर के कैपिटल इलाके में हुआ. पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट का मुख्य निशाना पुलिस अधिकारी थे.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विस्फोटक उपकरण पुलिस की मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था. धमाके के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. किसी तरह की खुराफात या हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की भारी तैनाती की गई है ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
सुरक्षा पर निगरानी रखने के लिए तीन सरकारी और पांच निजी यानी कुल आठ ड्रोन कैमरे आसमान से हालात पर नजर रखेंगे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की छतों से पत्थर हटा दें. अगर किसी की छत पर पत्थर पाए गए, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.