...तूफान आने वाला है, कहां गई 56 इंच की छाती? चूं तक नहीं निकली; राहुल ने पीएम मोदी को धो डाला- VIDEO

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया. इससे कुछ महीने पहले मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है. मेरा सवाल था कि देश में किसका कितना हिस्सा है और क्या वाकई में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों को सम्मान और भागीदारी मिल रही है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 April 2025 6:09 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को आयोजित हो रहा है. इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण में उन्होंने टैरिफ से लेकर वक्फ मुद्दे तक केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है, और जब प्रधानमंत्री मोदी वहां के नेताओं से मिले, तब भी उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, 'कहां गई 56 इंच की छाती?'

अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक करीब चार घंटे तक चली. आज, अधिवेशन के दूसरे दिन, साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य सत्र आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए 1700 से अधिक कांग्रेस प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति रही, हालांकि प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया. इससे कुछ महीने पहले मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है. मेरा सवाल था कि देश में किसका कितना हिस्सा है और क्या वाकई में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों को सम्मान और भागीदारी मिल रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस ने साफ तौर पर जाति जनगणना से इनकार कर दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए कि अल्पसंख्यकों को क्या मिल रहा है. मैंने उनसे कहा कि हम संसद में आपके सामने ही जाति जनगणना का कानून पास करेंगे.'

RSS ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था

राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा- 'क्या आपने इस बार प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गले मिलते हुए कोई तस्वीर देखी? इस बार जब पीएम अमेरिका गए, तो ट्रंप, जिन्हें पीएम मोदी अपना दोस्त कहते हैं, ने कह दिया कि इस बार कोई गले नहीं मिलेगा, बल्कि नए टैरिफ लगाए जाएंगे. लेकिन मोदी जी ने इस पर कुछ नहीं कहा और जनता का ध्यान भटकाने के लिए संसद में दो दिन का तमाशा रचाया गया. सच्चाई यह है कि भारत एक गंभीर आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है.

राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आरएसएस की विचारधारा संविधान के खिलाफ है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. इनकी कोशिश है कि देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाए और देश की संपत्ति अंबानी-अडानी को सौंप दी जाए. वक्फ (संशोधन) विधेयक धर्म की स्वतंत्रता और संविधान पर सीधा हमला है. हमारे दलित नेता टीका राम जुली जब मंदिर गए तो उनके जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने मंदिर को शुद्ध किया. ये हमारे धर्म की भावना नहीं है.'

एआईसीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मैं आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. आइए, हम देश और पार्टी की सेवा में निरंतर लगे रहें. कांग्रेस को उम्मीदों की पार्टी बनना होगा, न कि शिकायतों की; सकारात्मकता की पार्टी, न कि सिर्फ आलोचना की; अतीत में जीने वाली नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा दिखाने वाली पार्टी. हमें एक ऐसा नैरेटिव तैयार करना है जो केवल विरोध नहीं, बल्कि समाधान की बात करे.'

Full View

Similar News