शिवसेना के 500 कॉल, BJP का एक भी नहीं, भाजपा को पसंद नहीं शिंदे; कुणाल कामरा ने फिर डाला आग में घी

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें शिवसेना (शिंदे गुट) के 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल मिले हैं, लेकिन भाजपा की ओर से एक भी नहीं. उन्होंने कहा, 'शायद भाजपा को भी एकनाथ शिंदे पसंद नहीं हैं. उनके इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और ‘गद्दार’ विवाद और गहरा गया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 March 2025 12:46 AM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों 'गद्दार' शब्द को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान ने इस मुद्दे को और भड़का दिया है. वह अपने बयान पर अडिग हैं और लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस पूरे मामले में यह सवाल भी उठ रहा है कि 'असली गद्दार' कौन है?

कुणाल कामरा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा के नेता एकनाथ शिंदे को पसंद नहीं करते हैं, हालांकि वे महाराष्ट्र और केंद्र में उनके सहयोगी हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

'500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल मिले'

NDTV के मुताबिक, कुणाल कामरा ने बताया कि उन्हें अब तक 500 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं, जिनमें उन्हें धमकाया गया है. उन्होंने कहा, मुझे धमकी भरे कॉल सिर्फ शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं की ओर से मिले हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक मुझे एक भी कॉल नहीं किया. इससे लगता है कि भाजपा भी शिंदे को पसंद नहीं करती.

मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में शूट किए गए एक शो में कुणाल कामरा ने 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत' का एक व्यंग्यात्मक संस्करण गाया. इसमें उन्होंने 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे एकनाथ शिंदे के 2022 में शिवसेना को विभाजित करने और भाजपा के साथ हाथ मिलाने के संदर्भ में देखा गया.

कमरा के बयान पर शिंदे का क्या कहना?

एकनाथ शिंदे ने ‘गद्दार’ विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हर चीज की एक लिमिट होती है'. इस बीच, सोमवार को शिवसैनिकों की भीड़ मुंबई के हैबिटेट सेंटर पर पहुंची, जहां कार्यक्रम हुआ था. इसके अलावा, स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में शिंदे समर्थक राहुल कनल समेत 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 

Full View

Similar News