Begin typing your search...

हम होंगे कंगाल, देश का सत्यानाश... मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा का एक और VIDEO

Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने एक नए गाने का अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं की आलोचना की. उनका यह वीडियो खार पुलिस के दो बार भेजे गए नोटिस के बाद आया है.

हम होंगे कंगाल, देश का सत्यानाश... मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा का एक और VIDEO
X
Kunal Kamra New Video
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 March 2025 4:26 PM IST

Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं की आलोचना करने के लिए एक नए गाने के साथ एक वीडियो शेयर किया है. ये गाना उसी क्लब का लग रहा है, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाया था.

नए वीडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 'हम होंगे कंगाल' गाते हैं, जबकि उनके कॉमेडी शो की जगह शिवसेना कार्यकर्ताओं के उपद्रवों को दिखाया है. जैसे ही कामरा गाते हैं 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यनाश ', दिखाया गया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं मुंबई के कॉमेडी क्लब में कुर्सियां फेंक रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं.

कुणाल कामरा का यह नया वीडियो मुंबई पुलिस के नोटिस को बाद आया है. ये नोटिस एकनाथ शिंदे पर किए गए कमेंट को लेकर उन्हें भेजा गया है. अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस को दिए गए लिखित जवाब में कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.उनके शो का वीडियो यूट्यूब पर जारी होने के बाद कई शिवसेना कार्यकर्ता उस स्टूडियो में पहुंचे जहां कामरा ने शो की थी और वहां तोड़फोड़ की.

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

एकनाथ शिंदे ने विवाद पर अपने पहले बयान में कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हम मजाक को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि कॉमेडियन ने जो उनका मजाक उड़ाया है, उसे लेकर ऐसा लगता है कि कामरा को इसके लिए फंड किया गया हो. इसके बाद ही कुणाल कामरा पर FIR दर्ज करके समन भेजी गया.

उन्होंने ये भी कहा, 'अपने 40 साल के करियर में मैंने बालासाहेब ठाकरे के 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति के सिद्धांत का पालन किया है और आम आदमी के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया है.'

अगला लेख