15 मिनट 38 सेकंड के Sofik कथित MMS कांड के बाद देखिए बंगाली इन्फ्लुएंसर के पांच Trending Video
पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक दावा तेजी से फैल रहा है कि सोफिक और उसकी कथित प्रेमिका का 15 मिनट 38 सेकंड का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है. यही वजह है कि 'Sofik Viral MMS' एक झटके में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया.;
Sofik SK Viral MMS: सोशल मीडिया का दौर है- यहां कोई भी नाम एक रात में स्टार बन सकता है और अगले ही पल विवादों में धकेल दिया जाता है. पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक दावा तेजी से फैल रहा है कि सोफिक और उसकी कथित प्रेमिका का 15 मिनट 38 सेकंड का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है. यही वजह है कि 'Sofik Viral MMS' एक झटके में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया.
हालांकि State Mirror Hindi यह स्पष्ट कर देता है कि इस कथित वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही इसकी प्रामाणिकता प्रमाणित है. मामला पूरी तरह सोशल मीडिया दावों और वायरल ट्रेंड पर आधारित है… लेकिन बवाल इतना बड़ा हो चुका है कि हर प्लेटफॉर्म पर बस एक ही नाम गूंज रहा है- सोफिक SK.
कौन है Sofik SK?
पश्चिम बंगाल का रहने वाला Sofik SK Palli Gram TV का प्रमुख चेहरा है. वह गांव की लोकनाट्य शैली, कॉमेडी और ड्रामा वाले वीडियो के लिए जाना जाता है. उसके पॉपुलर वीडियो में शामिल हैं- 'Sofiker Chalaki' उसकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने उसे बंगाली डिजिटल स्पेस में तेजी से लोकप्रिय बनाया है.
किसिंग वीडियो के बाद आग में घी का काम
इंस्टाग्राम पर sofik1_sonali नाम से पोस्ट एक वीडियो में सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड को किस करता दिख रहा है. सोफिक ने कैप्शन में लिखा- 'My Girlfriend' लेकिन सवाल यह- क्या यह वास्तव में सोफिक है या AI से तैयार किया गया फुटेज? इस पर भी कोई पुष्टि नहीं. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यहीं से विवाद ने आग पकड़ ली.
'नागिन डांस' वीडियो ने बढ़ाई मुसीबत
सोफिक का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक लड़की के साथ रील बना रहा है. बैकग्राउंड में चल रहा गाना- हसीना हो पसीना, तू ता नागिन वाला डांस करेलू…” ट्रोलर्स को एक नया मामला पकड़ा दिया. यूज़र्स ने इस रील को MMS विवाद से जोड़कर मीम्स की बाढ़ ला दी. कुछ ऑनलाइन यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम दूस्तू सोनाली है, लेकिन यह दावा भी अपुष्ट है.
असली वीडियो या डीपफेक?
सोशल मीडिया में raging debate कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि MMS असली है. दूसरी ओर कई लोग इसे AI-generated deepfake बता रहे हैं. इसी बीच एक कथित बयान वायरल है जिसमें सोफिक कहता दिख रहा है- यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और AI से बनाया गया है. मुझे बदनाम करने की साजिश है. हालांकि इसका भी कोई आधिकारिक सत्यापन नहीं.
वायरल क्लिप पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
अब तक न तो सोफिक की टीम और न ही किसी एजेंसी ने इस वायरल MMS को असली करार दिया है. इस समय पूरा मामला सिर्फ दावों, अंदाजों और सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं पर टिका है. सोशल मीडिया पर पहचान, पर खतरे भी उतने ही बड़े- काजल कुमारी के फर्जी MMS विवाद के बाद अब सोफिक का नाम भी उसी तरह सुर्खियों में आ गया है. डिजिटल युग में यह साफ है.