केरल में MBBS के 5 छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, कार के परखच्चे उड़ गए
Kerala Car Bus Accident: केरल के अलाप्पुझा जिले में सोमवार की रात केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से टकराने पर कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई. सभी मृतक MBBS के छात्र थे. इस हादसे में बस में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.;
Kerala Car Bus Accident: केरल के अलाप्पुझा जिले में सोमवार की रात केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से टकराने पर कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई. सभी मृतक MBBS के छात्र थे. इस हादसे में बस में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन को तोड़कर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि मृतक कथित तौर पर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) के छात्र हैं, जिनकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. आगे पुलिस ने बताया कि कार में सात लोग सवार जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है. इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षदीप के रहने वाले थे, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल के निवासी थे. उनके परिजनों को इस हादसे के बारे में जानकारी दी जा चुकी है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब रात 10 बजे हुआ, जब एक घंटे से लगातार बारिश हो रही थी. हादसे में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और वे MBA फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे. इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.