हैकर्स ने 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के पर्सनल डेटा में लगाई सेंध, कहीं आपका पासवर्ड भी तो नहीं हुआ चोरी
फिलिस्तीनी समर्थक हैकटिविस्ट ने इंटरनेट आर्काइव पर एक बड़ा साइबर अटैक किया है. जिसमें 31 मिलियन ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक किया गया है. इस साइबर हमले को लेकर बुधवार 9 अक्टूबर को xenZen नाम की वेबसाइट सामने आई. जिसमें स्टार हेल्थ कंपनी के 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बेचने के बारे में जानकारी मिली.;
Star Health Data Leaked: दुनिया भर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स मिनटों में लोगों का अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. डिजिटल युग में पासवर्ड हैक के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच 3 करोड़ से अधिक लोगों के पासवर्ड चोरी की खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी समर्थक हैकटिविस्ट ने इंटरनेट आर्काइव पर एक बड़ा साइबर अटैक किया है. जिसमें 31 मिलियन ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक किया गया है. इसमें उनके पासवर्ड भी चोरी किए गए हैं.
पासवर्ड हुआ हैक
साइबर अटैक में 31 मिलियन करीब 3.1 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक का दावा किया गया है. इस दौरान यूजर्स का ईमेल एड्रेस, स्क्रीन नेम औैर एन्क्रिप्टेड पासवर्ड हैक कर लिया गया है. खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को अपना पासवर्ड को बदलने की सलाह दी है.
स्टार हेल्थ कंपनी का मामला
यह मामला स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों का बताया जा रहा है. लगभग दो हफ्ते पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram और एक अनजान हैकर के खिलाफ डेटा ब्रीच का केस है. बुधवार को डेटा लीक मामले का खुलासा हुआ.
वेबसाइट पर बेचा जा रहा डेटा
इस साइबर हमले को लेकर बुधवार 9 अक्टूबर को xenZen नाम की वेबसाइट सामने आई. जिसमें स्टार हेल्थ कंपनी के 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बेचने के बारे में जानकारी मिली. इस वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा 150,000 डॉलर में बिक रहा है. यूजर्स के डेटा में पैन कार्ड डिटेल्स, घर का पता और अन्य जानकारियां शामिल हैं.
हैकर ने दी जानकारी
इस मामले पर खुद हैकर का बयान सामने आया है. उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि मैं Star Health India के सभी ग्राहकों और इंश्योरेंस क्लेम का डेटा लीक कर रहा हूं. उसने कहा कि ये लीक स्टार हेल्थ औऱ उससे जुड़ी हुई इंश्योरेंस कंपनियाों ने स्पॉन्सर किया है. इन लोगों ने ही मुझे डेटा लीक करने को दिया है.
500 लोगों का डेटा
हैकर ने दावा किया कि उसके पास दोनों ही चैट वीडियो है. साथ ही स्टार हेल्थ आधिकारिक व्यक्ति से आया हुआ ईमेल भी है. हैकर सभी यूजर्स के डेटा को बेच रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि ये डेटा जुलाई 2024 तक का है. इसके लिए क्रेडिबिलिटी के लिए हैकर ने 500 रैंडम लोगों का सैंपल भी दिया है.