PM Kisan 21st Instalment: PM Kisan की 21वीं किस्त हुई जारी, 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे पहुंचे 18,000 करोड़ रुपये

PM Kisan 21st Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर, तमिलनाडु में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करते हुए करीब 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये सीधे बैंक खाते में मिलते हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 19 Nov 2025 3:42 PM IST

PM Kisan 21st Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 21वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 18,000 करोड़ रुपये देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए. यह धनराशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से जारी की गई, जिससे किसानों को पारदर्शी और समय पर आर्थिक सहायता मिल सके.

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये, यानी सालाना कुल 6,000 रुपये, उनकी कृषि ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किए जाते हैं. यह राशि छोटी और सीमांत किसानों के लिए बड़ी मदद मानी जाती है, जिससे वे बीज, खाद, सिंचाई और कृषि सुधार से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा कर सकें.

इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने South India Natural Farming Summit का भी शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती को भविष्य का समाधान बताते हुए कहा कि इससे किसानों की लागत कम होगी और फसल की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा.

अगस्‍त 2025 में जारी हुई थी 20वीं किस्‍त

इससे पहले 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी हुई थी, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था, जिनमें 2.4 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं. अब तक जारी 20 किस्तों के माध्यम से सरकार 3,90,000 करोड़ रुपये से अधिक किसानों के खातों में सीधे भेज चुकी है.

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पीएम किसान योजना देश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का एक बड़ा माध्यम है और इससे करोड़ों किसानों की आय और आजीविका पर सीधे सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए अनेक कृषि सुधार किए हैं, जिनमें बाजार सुधार, बीमा योजनाएं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश शामिल है.

ऐसे चेक करें स्टेटस, किस वजह से अटक सकती है राशि?

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो अपनी किस्त की पूरी जानकारी घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा, जहां से आप किस्त स्टेटस, आवेदन स्थिति, E-KYC अपडेट, आधार लिंकिंग और बैंक डिटेल वेरिफिकेशन की जानकारी पा सकते हैं.

हालांकि कई बार किसानों की किस्त तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से अटक जाती है. सबसे आम वजहें हैं - बैंक खाते का आधार से लिंक न होना, अधूरी ई-केवाईसी, बैंक डिटेल में नाम की स्पेलिंग गलती या गलत IFSC कोड. इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे:

  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक रखें
  • अपनी E-KYC समय पर पूरी करें
  • पोर्टल पर दर्ज नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही मिलान कर लें

Similar News