12 घंटे में 2 मिलियन व्यूज! वीडियो अपलोड होते ही हो गया वायरल, कमेंट में लिंक मांग रहे यूजर | Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने महज 12 घंटे में 2 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वीडियो में एक लड़का और लड़की को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग लिंक मांगते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे अश्लील बता रहे हैं तो कुछ सच्चाई जाने बिना फैसला न करने की सलाह दे रहे हैं. फिलहाल वायरल वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.;

( Image Source:  X/SunilPtp )

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपने उम्र से बड़ी लड़की को किस करते दिख रहा है. इसके बाद सोशल पर सभी इसका वीडियो की क्लिप शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में एक गजल बज रहा है. वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई बहन हो सकते हैं.

लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर लिख रहे हैं कि जो कांड वाला वीडियो था मिल गया, जिसमें 2M view मात्र 12 घंटे मे मिले थे. जल्दी से देखो और बताओ कैसा लगा ये वीडियो.

कमेंट में वीडियो मांग रहे लोग

शकुनी मामा नाम के यूजर ने वीडियो मांगते हुए कहा, "भाई सब वीडियो मांग ही रहा है तो मामा को भी दे ही दो आज का जुगाड़ हो जाएगा." इसके बाद सुनील प्रजापति नीम के यूजर ने लिखा, "6 महीने पहले मेरा अकाउंट जा चुका है वीडियो के चक्कर मे इसलिए Sorry."

इसपर हो कार्रवाई

इसपर Arif official नाम के यूजर ने लिखा, आजकल की नई पीढ़ी पता नहीं कि सी राह पर चल रही है इन सभी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए बच्चों को बोल सुधार गृह में छोड़ देना चाहिए और इसको जेल में डाल देना चाहिए तभी यह रखेंगे.

भाई-बहन का एंगल

इसे कुछ लोग अश्लील हरकत भी बता रहे हैं और कुछ ऐसी चीजों से बचकर सच्चाई का पता लगाने के लिए कहा रहे हैं. निखिल नाम के यूजर ने लिखा, भाई वो भाई-बहन भी हो सकते हैं. इसपर एक यूजर ने लिखा, हरकतों से लगते हैं? अब सच्चाई कितनी है सच्चाई सामने आने के बाद पता चलेगा. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

Similar News