जमीन पर गिरी पड़ी मिली थी Zoya Akhtar को Sonali Kulkarni की फोटो, ऐसे किया था इस फिल्म में कास्ट
सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत में सोनाली कुलकर्णी ने शेयर किया कि कैसे जोया अख्तर ने उनकी जमीन पर गिरी एक फोटो जरिए उन्हें ढूंढा और फिल्म 'दिल चाहता है' में कास्ट किया. इस दौरान सोनाली कुलकर्णी ने सेट पर एक मज़ेदार पल का किस्सा सुनाया जब सैफ उन्हें देखते ही जोर-जोर से हंसने लगे थे.;
फिल्म 'लक बाय चांस' में, फरहान अख्तर ने एक स्ट्रगलर एक्टर का किरदार निभाया है जो अचानक तब पॉपुलर्टी पाने लगता है जब उसकी तस्वीरें सौभाग्य से एक बड़े फिल्म निर्माता के हाथों में आ जाती हैं. जो अपनी अगली बड़े बजट की फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश होता है. कुछ ऐसा ही किस्सा जुड़ा है बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी से जिन्हें उनकी फर्श पर गिरी एक तस्वीर ने इंडस्ट्री का चेहरा बना दिया.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत में सोनाली ने शेयर किया कि कैसे फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर और फरहान की बहन जोया अख्तर ने उनकी तस्वीर फर्श पर पड़ी देखी जिसके बाद उन्हें सोनाली को 'दिल चाहता है' में सैफ अली खान के ऑपोज़िट कास्ट करने का ख्याल आया. उन्होंने बताया, 'किसी के पास मेरी तस्वीरें थीं और वे जमीन पर गिर गईं. ज़ोया वहां थी और उसने मेरी तस्वीरें देखीं उन्होंने उन तस्वीरों को उठाया और पूछा, 'यह कौन है?'. जिनके हाथ में तस्वीरें थी उन्होंने कहा कि यह सोनाली कुलकर्णी हैं. लेकिन जोया को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने कहा, 'मैंने सोनाली कुलकर्णी की फिल्में देखी हैं. वह ऐसी नहीं दिखती।' फिर जोया ने मुझे एक्सेल ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया क्योंकि उसने मुझे कभी कैजुअल कपड़ों में नहीं देखा था.'
लोग इसे याद करते हैं
सोनाली ने बताया कि जोया ने मुझे एक्सेल ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया क्योंकि उसने मुझे कभी कैजुअल कपड़ों में नहीं देखा था. हमने एक सीन की रिहर्सल करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया पूरी रिहर्सल के दौरान हम हंसते रहे.' 'दिल चाहता है' से सोनाली कुलकर्णी ने रोमांटिक ट्रैक 'वो लड़की है कहां' पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने बमुश्किल इसकी रिहर्सल की थी. उन्होंने कहा, 'मेरा सॉन्ग एक पॉपुलर हिट बन गया और लोग अब भी इसे याद करते हैं. हमने लगभग 5 मिनट तक ही रिहर्सल की. फराह खान कोरियोग्राफर थीं, और मैंने उनके असिस्टेंट से कहा कि मेरे पास गाने के प्रैक्टिस के लिए केवल तीन घंटे हैं क्योंकि मेरे पास एक थिएटर शो फिक्स्ड था. 5-10 मिनट में रिहर्सल हो गई. उन्होंने मुझे हुक स्टेप सिखाया और जाने के लिए कहा.'
लुक देखकर हंस पड़े थे सैफ
सोनाली कुलकर्णी ने सेट पर एक मज़ेदार पल का किस्सा सुनाया जब सैफ उन्हें देखते ही जोर-जोर से हंसने लगे थे. खासकर गाने में उनके एक लुक के कारण। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि 'वो लड़की है कहां' सॉन्ग में उनका एक रेट्रो लुक था जिसमें उन्होंने टाइट सलवार कमीज और हाई पफ बन बनाया था. जब सैफ ने सोनाली को देखा तो वह हंसने लगें क्योंकि उन्होंने अपनी मां शर्मिला टैगोर को भी इसी लुक में देखा था.सोनाली कुलकर्णी ने 'ग्रैंड मस्ती', 'सिंघम', 'टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारह' और हाल ही में आई चंदू चैंपियन जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्हें मराठी फिल्मों और डेली सोप के लिए जाना जाता है.