जीनत अमान के पहले पति ने दिया था उन्हें धोखा, फिर भी एक्ट्रेस ने नहीं छोड़ा था साथ
जीनत अमान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन सक्सेसफुल करियर के बावजूद उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. जीनत ने दो शादियां की, जिसमें पहली शादी से उन्हें धोखा मिला था.;
जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. अपने करियर के पीक पर जीनत ने 1985 में को-एक्टर मज़हर खान से शादी रचाई थी. यह शादी चुनौतीपूर्ण साबित हुई और हालांकि उन्हें पहले साल में ही अपनी गलती का एहसास हो गया था. लेकिन वे अपने दो बेटों की खातिर 12 साल तक मज़हर के साथ रहीं. इतना ही नहीं, जीनत ने उनकी बेवफाई को भी सही.
सिमी ग्रेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में जीनत ने अपनी शादी की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. जीनत ने कहा- शादी के बाद पहले साल ही मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की है, लेकिन चूंकि मैंने यह फैसला लिया था और यह सब सबकी मर्जी के खिलाफ़ किया था. इसलिए मैंने इसे जीने और इसे कामयाब बनाने का फैसला किया. मैं यह नहीं कह रही हूं कि यह उनके लिए सबसे अच्छी बात थी. पहले साल से ही यह एक मुश्किल समय था, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट हो गई थी और मज़हर मेरे साथ नहीं थे.
जीनत अमान को मिला था धोखा
उस समय स्टारडस्ट पत्रिका में एक आर्टिकल छपा था, जिसमें बताया गया था कि मजहर के साथ एक महिला रहती हैं. यह हकीकत है.वहीं, जीनत अपने पहले बेटे के जन्म के बाद शादी तोड़ना चाहती थीं, लेकिन अपने बच्चे की खातिर रुक गईं. जब मेरा छोटा बेटा 5 साल का था, तब मैंने काम पर जाने के बारे में सोचा, लेकिन उससे ठीक पहले मजहर गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. मैंने उसके हेल्थ और लाइफ के लिए 5 साल स्ट्रगल किया और वे बहुत मुश्किल साल थे.
मजहर हो गए थे बीमार
जीनत ने अपने पति की सेहत को व्यक्तिगत चुनौती के रूप में लेने के अपने प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा मैंने हर संभव कोशिश की. हम मुंबई के हर अस्पताल में गए. मैंने इंजेक्शन लगाना, ड्रेसिंग करना सीखा, 18 महीने तक उसके शरीर के बाहर एक बैग के साथ रही. मैंने सीखा कि उस बैग को कैसे बदला जाता है. मैंने वह सब कुछ किया जो करना थाय