जीनत अमान ने कहा- मैटेरियलिस्टिक चीजें नहीं हो सकती अच्छी जिंदगी का सबूत, रिश्तों पर कही ये बात

जीनत अमान 70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस हैं. वह जल्द ही बन टिक्की और द रॉयल्स में नज़र आएंगी. यह आठ एपिसोड की मॉर्डन इंडियन रॉयल्टी रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ शाही जिंदगी की चमक और रोमांस की झलक दिखाएगी. एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा, असल जिंदगी के मायनों पर भी बात करती हैं.;

( Image Source:  Credit- thezeenataman )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2024 2:18 PM IST

जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि हमारे जीवन में रिश्ते कितने जरूरी हैं. "कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स या पैसों की खोज" अच्छी तरह से बिताई गई जिंदगी का सबूत नहीं हो सकती है. इस पोस्ट के जरिए जीनत ने बताया कि गिरने के कारण उन्हें चोट लग गई थी, लेकिन अब वह ठीक हैं.

ज़ीनत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट पिक्चर पोस्ट की. कैंडिड फोटो में वह फर्श की ओर देखती हुई मुस्कुरा रही हैं. जीनत ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं आज सुबह ह्यमून रिलेशनशिप के बारे में सोच रही थी. जब कोई यंग होता है, तो उसके आगे के साल संभावनाओं की अंतहीन राह पर फैले होते हैं. बुढ़ापा एक दूर की बात लगती है, लगभग काल्पनिक मंजिल.

जिंदगी के बारे में कही ये बात

आपके पास एक अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए दिखाने के लिए क्या है? निश्चित रूप से यह कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक्स या पैसे. ये एक हद तक हमारे जीवन पर कब्जा कर सकते हैं और इसे सक्षम बना सकते हैं, लेकिन अगर यही सब जीवन को परिभाषित करने लगे, तो यह दुख की बात होगी.मुझे सिर्फ यही मतलब समझ आता है कि हम एक रिश्ते को कैसे गहरा बनाते हैं. प्यार, सुंदरता, सौहार्द, कृतज्ञता, करुणा, कोमलता को जगाना और बदले में इन्हें अपने अंदर भी जगाना.

अब आप बूढ़े हो गए हैं

इस पोस्ट में जीनत ने बुढ़ापे पर बात करते हुए कहा , "फिर एक सुबह आप जोड़ों की चरमराहट के साथ उठते हैं. आपको एहसास होता है कि आप यहां हैं. यह कभी भी एक लंबा सफर नहीं था. यूथ ने आपको बस ऐसा महसूस कराया. 4.5 बिलियन साल पुराने प्लैनेट पर आपने कॉन्शसनेस का एक पल छिन लिया है. अब आप बूढ़े हो गए हैं और वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है."

जीनत अमान को लगी चोट

"ज़िंदगी छोटी है. इसे एक बूढ़ी औरत से सीखिए. अपने पुल बनाइए, माफ़ी मांगिए, आभार व्यक्त कीजिए, अपने प्यार का इज़हार कीजिए, माफ़ी दीजिए, जहां इसकी ज़रूरत है... मैं रविवार शाम को सेट पर गिर गई, जिससे मेरे चेहरे पर बैंगनी रंग के निशान पड़ गए हैं. मुझे अपने शरीर की कमज़ोरी की याद आ रही है और इसलिए यह ध्यान. आप सभी का दिन अच्छा हो.मैं आपका स्वागत करती हूं कि आप अपनी गहरी माफ़ी मांगने या स्वीकार करने की कहानी कमेंट में शेयर करें.

Similar News