बहन के तलाक पर बोले 'मैं हूं ना' फेम जायद खान, कहा- मुंबई में टूटती हैं ज्यादातर शादियां
जायद खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ''मैं हूं ना'' फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जायद खान ने मुंबई शहर पर शादियां टूटने का इल्जाम लगाया है.;
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी रचाई थी. शादी के करीब 14 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद ऋतिक रोशन की जिंदगी में सबा आजाद आईं. वहीं, सुजैन खान अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. इसी बीच सुजैन के भाई जायद खान ने सालों बाद दोनों के तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.
शादी के लिए सही शहर नहीं है मुंबई
YouTube पर सुभोजित घोष के साथ एक इंटरव्यू में जायद ने कहा कि ऋतिक के साथ उनका रिश्ता अभी भी बेहद अच्छा है. इस इंटरव्यू में जायद ने बोला कि ''मुंबई जैसे शहर में शादी को बनाए रखना बेहद मुश्किल काम है, क्योंकि यहां डिस्ट्रैक्शन के लिए काफी कुछ है. इसके साथ उन्होंने कहा हम ऐसे शहर में रहते हैं, जहां डिस्ट्रैक्शन के लिए बहुत कुछ है. हम डलहौजी में नहीं रहते हैं. यह जगह शादीशुदा लोगों के लिए आसान नहीं है.
चमड़ी करनी पड़ती है मोटी
उन्होंने कहा आपको अपनी चमड़ी मोटी करनी चाहिए. यह बात मायने रखती है कि कैसे आपके बुरे टाइम में आपका परिवार आपको सपोर्ट करता है. यह चीज किसी के साथ भी हो सकती है. इन सभी मामलों को मैच्योरिटी से हैंडल करना चाहिए''. मेरे अपने परिवार की तो बात ही छोड़िए. कहने की ज़रूरत नहीं है कि हम एक ताकत हैं.
हमारा परिवार है 'खुले विचारों वाला'
जब इस इंटरव्यू में ऋतिक के साथ उनके रिश्ते पर सवाल पूछा तो जायद ने कहा ''"हम एक बहुत ही मॉर्डन फैमिली हैं. एक कहावत है, खून पानी से ज़्यादा गाढ़ा होता है. अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास कई अन्य चीजें समान हैं, तो किसी को उन्हें समझना चाहिए और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. कुछ ऐसा है जो उसके आगे है; परिवार, बच्चे, हर कोई... ज़िम्मेदारियां इन सबसे ऊपर और परे हैं. हम एक बहुत ही खुले विचारों वाला परिवार हैं, जब तक एक-दूसरे के लिए सम्मान है''.
तलाक के बाद भी हैं ऋतिक और सुज़ैन अच्छे दोस्त
ऋतिक और सुज़ैन के दो बेटे हैं. दोनों के बीच तलाक के बाद भी अच्छे रिश्ते बने हुए हैं. दोनों को अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट किया जा चुका है. यह कहा जा सकता है कि दोनों मिलकर अपने बच्चों को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन के जरिए क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ चुके हैं.