फोटो ब्लर कर Yuzvendra Chahal ने लगाया स्टेटस, क्या क्रिकेटर की जिंदगी में हो गई है किसी और की एंट्री?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में हैं. जहां चहल ने अपने इंस्टाग्राम से सारी फोटोज हटा दी हैं. वहीं, दूसरी ओर चहल की क्रिप्टिक पोस्ट भी इस रिश्ते को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं.;
काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक ले सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों अलग होने वाले हैं. इस बीच युजवेंद्र चहल की पोस्ट ने इन बातों को बल दिया है. इतना नहीं, उनका नाम आरजे महवश के साथ भी जुड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी और अब क्रिकेटर की हालिया पोस्ट उनके फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
हाल ही में, उनका एक पोस्ट तब वायरल हुआ जब नेटिज़न्स ने इसे धनश्री वर्मा के साथ उनके अलग होने की अफवाहों के बीच एक सीक्रेट मैसेज की तरह देखा. फोटो शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा था असली प्यार रेयर है. मेरा नाम रेयर है. इस कैप्शन को पढ़ फैंस हैरान रह गए कि क्या यह कैप्शन चल रही अटकलों का जवाब था.
पिक्सलेट कर लगाया स्टेट्स
पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी ने कई लोगों का ध्यान खींचा है. चहल ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जो वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लग रही है और वह किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने सामने वाले शख्स के चेहरे को पिक्सलेट किया है.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक्स पर इस फोटो को रि शेयर करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या युजी चहल किसी को डेट कर रहे हैं? ~युजी चहल इंस्टा स्टोरी!" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी..!! दूसरा कैमरा छिपा हुआ क्यों है..?"
4 साल बाद उड़ी तलाक की अफवाह
लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी रचाई. वहीं, अब शादी के 4 साल बाद दोनों के अलग होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इतना ही नहीं, भारतीय क्रिकेटर चहल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से सभी फोटोज हटा दीं, जबकि कोरियोग्राफर ने कुछ तस्वीरें रखी हैं.