Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का हुआ तलाक, कोर्ट ने दी मंजूरी
इस कपल ने बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को आखिरकार तलाक की ओर बढ़ते फैमिली कोर्ट में देखा गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है.;
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक को मंजूरी मिल गई है. तकरीबन ढाई साल तक एक साथ रहने के बाद दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं. इस कपल ने बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को आखिरकार तलाक की ओर बढ़ते फैमिली कोर्ट में देखा गया.
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि में एलिमनी भी सबसे बड़े मुद्दे में से एक रही. पहले दावा किया गया था कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी मांगा था. लेकिन बाद उनके परिवार इस दावे को ख़ारिज कर दिया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है.
क्या थी तलाक की वजह
एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस कपल को बांद्रा फैमिली कोर्ट में बुलाया गया था, जहां तलाक की सभी कानूनी फॉर्मलिटीज पूरी की गई थी. कपल ने अपने फैसले के पीछे की असली वजह का भी खुलासा किया जब उनसे कोर्ट में पूछा गया कि तलाक लेने की असल वजह क्या है?. जिसपर दोनों ने कहा कि उनके बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू है जिससे उनकी आपस में बन नहीं रही है. दोनों पिछले 18 महीने से अलग रह रहे थे.
चल नहीं पाया रिश्ता
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की लव स्टोरी कोरोना के दौरान शुरू हुई. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों साल 2021 में शादी कर ली. हालांकि शादी के तीन साल बाद दोनों अलग हो गए.
हटाई एक दूसरे की तस्वीरें
हालांकि दोनों के अलग होने की अटकलें कई महीनों से चल रही थी. कुछ महीने पहले, चहल और वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, साथ ही क्रिकेटर ने उनके साथ सभी तस्वीरें भी हटा दी थी. युजवेंद्र द्वारा एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के एक दिन बाद, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' हटा दिया, जिसके बाद अफवाहें तेज हो गईं, जिसमें कहा गया, 'नया जीवन लोड हो रहा है.'