'पहले तेरे बच्चों और फिर तुझे मारेंगे गोली...' किसने दी यूट्यूबर अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी?
मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसका खुलासा अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर किया है. इस धमकी से यूट्यूबर का पूरा परिवार डर गया है.;
सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम और बिग बॉस ओटीटी फेम यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी अपने व्लॉग्स तो कभी गाने को लेकर अरमान मलिक सुर्खियां बटौरते रहते हैं. लेकिन इस बार ये यूट्यूबर किसी दूसरे मामले को लेकर चर्चा में आ गया है.
जी हां अरमान मलिक को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके चलते उनके फॉलोअर्स भी टेंशन में आ गए हैं. अरमान मलिक ने खुलासा किया है कि उन्हें और उनके छोटे बच्चों को पिछले एक महीने से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में अरमान मलिक ने पूरा मामला बताते हुए कहा कि जिस तरह की धमकियां उन्हें मिल रही हैं, उसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. धमकी देने वाला व्यक्ति न सिर्फ अरमान को, बल्कि उनके बच्चों को भी गोली मारने की चेतावनी दे रहा है. इतना ही नहीं, अरमान ने धमकी देने वाले की आवाज वाली ऑडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर साझा की है, जिसमें बेहद डराने वाली बातें कही गई हैं. अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर अरमान ने पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार से तुरंत मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है.
यूट्यूबर अरमान मलिक ने बताया कि वह पिछले एक महीने से लगातार मिल रही धमकियों से बेहद परेशान हैं. धमकी देने वाला सिर्फ डर पैदा नहीं कर रहा, बल्कि बार-बार फोन और ऑडियो के जरिए पूरे परिवार को जान से मारने की बात कह रहा है. वीडियो में अरमान ने बताया कि धमकियों का स्तर इतना गंभीर है कि उन्हें खुद यह बात सार्वजनिक करते समय डर लग रहा था.
उन्होंने कहा, “अभी-अभी जो धमकी आई है, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. केवल मुझे ही नहीं, मेरे बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है.” अरमान के अनुसार, उन्होंने कई बार इस मामले को अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी मिलने लगी, तो उन्हें सोशल मीडिया पर खुलकर बात करना जरूरी लगा.
अरमान ने धमकी का ऑडियो भी किया साझा
अरमान मलिक द्वारा साझा की गई ऑडियो क्लिप में धमकी देने वाला कहता है कि “अपने बच्चों को बचा कर रखिए, तुझे गोली बाद में लगेगी, तेरे बच्चों को पहले लगेगी.” शुरू में धमकीबाज़ ने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, बाद में 30 लाख पर आ गया और अब 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहा है. फिरौती की रकम लगातार बदलने से यह साफ झलकता है कि उसका मकसद सिर्फ पैसे वसूलना नहीं, बल्कि अरमान और उनके परिवार पर डर और दबाव बनाना भी है.