तुम दूध जैसी गोरी नहीं...रंग और बॉडी शेप को लेकर झेले गए रिजेक्शन पर Vaani Kapoor ने खोली इंडस्ट्री की पोल

एक इंटरव्यू में वाणी कपूर ने खुलकर बताया कि उन्हें अपने रंग के कारण एक फिल्म से निकाल दिया गया था. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'एक फिल्म निर्माता ने कहा था कि मैं उस भूमिका के लिए पर्याप्त गोरी नहीं हूं.;

( Image Source:  Instagram : vaanikapoor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड की चमक-दमक से भरी दुनिया बाहर से जितनी आकर्षक दिखती है, भीतर से उतनी ही कॉम्प्लिकेटेड, टफ और कई बार इनसेंसटिव भी हो सकती है. खासकर उन महिलाओं के लिए जो इंडस्ट्री के बनाए गए नैरो ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खरा नहीं उतरती. एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर की कुछ कड़वी सच्चाइयां शेयर की, जिससे यह साफ़ होता है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे एक असहज और चैलेंजिंग जर्नी छिपी होती है.

रंग को लेकर रिजेक्शन का सामना कर चुकी वाणी कपूर ने बताया गया कि वे 'मिलकी ब्यूटी' नहीं हैं. वाणी कपूर इन दिनों अपने आगामी क्राइम-थ्रिलर वेब शो ‘मंडला मर्डर्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस शो में वाणी एक तेज़-तर्रार, निडर और कोई समझौता न करने वाली जांच अधिकारी री थॉमस की भूमिका में नज़र आएंगी.

वो तो मिलकी ब्यूटी भी नहीं है

न्यूज़18 के शोशा को दिए एक इंटरव्यू में वाणी कपूर ने खुलकर बताया कि उन्हें अपने रंग के कारण एक फिल्म से निकाल दिया गया था. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'एक फिल्म निर्माता ने कहा था कि मैं उस भूमिका के लिए पर्याप्त गोरी नहीं हूं. उन्होंने मुझसे सीधे यह बात नहीं कही थी, लेकिन मुझे दूसरों से पता चला कि निर्माता ने टिप्पणी की थी- 'वो तो मिलकी ब्यूटी भी नहीं है.' यह टिप्पणी न केवल वाणी के कॉन्फिडेंस को चुनौती देती थी, बल्कि यह भी दर्शाती थी कि अब भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ‘गोरे रंग’ को सुंदरता का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. वाणी की यह भी माना कि वह उन तमाम महिलाओं की आवाज़ है, जो महज़ अपने रंग या कद-काठी के कारण अनदेखी कर दी जाती हैं – चाहे वह स्क्रीन पर हों या समाज में.

मैं जैसी हूं, वैसी ही पसंद हूं

सिर्फ रंग ही नहीं, बॉडी शेमिंग का सामना भी वाणी को करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें अकसर यह कहा गया कि वे बहुत पतली हैं और उन्हें वजन बढ़ाना चाहिए. वाणी ने इस बारे में बेबाकी से कहा, 'कई बार सुनने को मिलता है कि मुझे वज़न बढ़ाना चाहिए क्योंकि लोगों को भरे हुए शरीर वाली महिलाएं ज़्यादा पसंद आती हैं, लेकिन मुझे मैं जैसी हूं, वैसी ही पसंद हूं... मैं फिट और हेल्दी हूं और मुझे अपने शरीर को लेकर कोई शिकायत नहीं है.' वाणी ने यह भी कहा कि कभी-कभी लोगों की बातें आलोचना लगती हैं, तो कभी 'अच्छी सलाह' की तरह, लेकिन अब वे इस शोर से प्रभावित नहीं होती. 

Similar News