न्यू ईयर पर री-रिलीज हो रही है 'Yeh Jawaani Hai Deewani', 10 साल बाद फिर चलेगा बनी और नैना का जादू

पीवीआर आईनॉक्स बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

इस महीने की शुरुआत में, करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिससे फैंस इसके संभावित सीक्वल के बारे में अटकलें लगाने लगे. हालांकि, री-रिलीज के ट्रेंड के बाद रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 2025 में फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

पीवीआर आईनॉक्स बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है. यह धर्मा प्रोडक्शंस की 'कल हो ना हो' की री-रिलीज सक्सेस के बाद दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है. इसके अलावा 2024 में 'तुम्बाड', 'वीर जारा' और 'रहना है तेरे दिल' में जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुईं और बड़े पर्दे पर एक बार फिर इन फिल्मों का जादू देखने के लिए फिल्म देखने वाले लोग सिनेमाघरों की ओर उमड़ पड़े.

 ये भी पढ़ें :Salman Khan के फैंस को झटका, पूर्व पीएम के निधन के शोक में पोस्टपोन हुआ फिल्म 'Sikandar' का टीजर

ऐसी कहानी जो गूंजती है हर जनरेशन के बीच

निर्माता करण जौहर ने 'ये जवानी है दीवानी' की दोबारा रिलीज पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर किया और कहा, 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) धर्मा प्रोडक्शंस के दिल में एक खास जगह रखती है. फिल्म में शानदार म्यूजिक, शानदार लोकेशन, हमारे कुछ सबसे पसंदीदा कलाकार और एक ऐसी कहानी है जो सभी जनरेशन के बीच गूंजती है. नए साल की शुरुआत के लिए यह बिल्कुल सही फिल्म है. यह फिल्म आपको अपनी लाइफ के बारे में एक गर्मजोशी भरा, अस्पष्ट अहसास कराती है. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि जेनजी इसे बड़े पर्दे पर एडल्ट्स के रूप में देखकर कैसा महसूस करता है.'

मेरी आत्मा है ये दिल 

फिल्म की दोबारा रिलीज पर विचार करते हुए, निर्देशक अयान मुखर्जी ने शेयर किया, 'यह फिल्म मेरे दूसरे बच्चे की तरह लगती है, मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा है. एक दशक से भी अधिक समय के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था. हमने जो हासिल किया, उसकी परफेक्शन  और इनकम्पलीटनेस के बावजूद, वह मेरे लिए बेहद प्राउड मोमेंट है.' 

Similar News