Happy Birthday Yash: सलाम रॉकी भाई... कभी रोज के मिलते थे 50 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक
यश साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. वह एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका शुरुआती करियर आसान नहीं रहा. एक समय था, जब वह दिन के 50 रूपये कमाते थे. 50 रुपये से 150 करोड़ रुपये तक का उनका सफर यकीनन इंस्पिरेशनल था. कभी बैक अप एक्टर के तौर पर काम करने वाले यश आज फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हैं.;
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज वह इंडस्ट्री में उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है, लेकिन सपने यूं ही साकार नहीं होते. यश का फर्श से लेकर अर्श तक का सफर यकीनन आसान नहीं था. कभी रोज का 50 रूपये कमाने वाले एक्टर आज फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्च करते हैं.
केजीएफ सीरीज की बदौलत यश कन्नड़ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. बता दें कि आज तक कोई भी अन्य कन्नड़ फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. हालांकि, एक दौर था जब एक्टर को दिन के सिर्फ 50 रुपये मिलते थे.
करियर बनाने के लिए छोड़ा घर
यश ने स्टारडम की राह पर मामूली शुरुआत की थी. उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा एक बस ड्राइवर थे.16 साल की उम्र में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था. अपनी जेब में केवल 300 रुपये के साथ यश एक बैक अप एक्टर और बैकस्टेज वर्कर बन गए.
मिलते थे 50 रूपये
साल 2007 में यश ने फिल्म जम्बाडा हुडुगी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, इंडस्ट्री में काम करने के 5 साल बाद लकी और ड्रामा जैसी रिलीज़ के साथ उन्हें सक्सेस मिली. बैक अप एक्टर के तौर पर काम करने के लिए उन्हें 50 रूपये मिलते थे.
इस फिल्म ने बदली किस्मत
केजीएफ से पहले एक्टर की एक फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. यह बात साल 2014 की है, जब एक्टर की एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी थी. यश ने मिस्टर एंड मिसेज रामचारी फिल्म में काम किया था, जो एक रोमांटिक और इमोशनल फिल्म थी. इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पैन इंडिया सुपरस्टार यश
इसके बाद साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ यश के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए. अपनी बेहतरीन एक्टिंग, दमदार डायलॉग और रॉउडी पर्सनैलिटी से यश ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म से उन्हें वह सक्सेस मिली, जिसके लिए वह सालों से मेहनत कर रहे थे.