Kangana Ranaut की फिल्म 'Emergency' देखने जाएंगी Priyanka Gandhi? एक्ट्रेस ने दिया इनविटेशन, मिला ये जवाब

हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वे नई दिल्ली में पार्लियामेंट में प्रियंका गांधी से मिली तो उन्होंने अपने निर्देशन की स्क्रीनिंग के लिए पूर्व दिवगंत इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी वाड्रा को इनवाइट किया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Jan 2025 3:02 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं. 1970 के दशक में आपातकाल के दौर पर आधारित इस फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वे नई दिल्ली में पार्लियामेंट में प्रियंका गांधी से मिली तो उन्होंने अपने निर्देशन की स्क्रीनिंग के लिए पूर्व दिवगंत इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी वाड्रा को इनवाइट दिया. कंगना ने आईएएनएस को बताया 'मैं सच में पार्लियामेंट में प्रियंका गांधी जी से मिली और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह थी, 'आपको 'इमरजेंसी' देखना चाहिए वह बहुत काइंड थीं और उन्होंने जवाब दिया, 'हां, हो सकता है. मैंने कहा, 'आपको यह काफी पसंद आएगी.'

उनकी लाइफ पर फोकस किया है 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गांधी-नेहरू परिवार को इनवाइट देंगी, एक्ट्रेस ने कहा, 'देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहते हैं... मेरा मानना ​​है कि मैंने इंदिरा जी के किरदार को अपनी रिसर्च सेंस्टिविटी और अपनी समझ से उन्हें गरिमापूर्ण ढंग से चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है. मैंने उनके व्यक्तिगत जीवन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया - उनके पति, दोस्तों और कंट्रोवर्सिअल एक्वेशन्स के साथ उनके रिश्ते किस तरह से रहे हैं.' 

इंदिरा भाई-भतीजावाद का प्रोडक्शन थीं

बातचीत के दौरान, कंगना ने इंदिरा गांधी को 'भाई-भतीजावाद का प्रोडक्शन' भी कहा और शेयर किया, 'मेरा मतलब है, साफ तौर से, वह भाई-भतीजावाद का प्रोडक्शन थीं. लेकिन, आप देखिए, क्या होता है, जब आप कुछ खास लोगों से मिलते हैं, जैसे कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में, तो कुछ चीजें होती हैं जो मुझे पसंद नहीं आतीं, और मैं उन लोगों जैसा नहीं बनना चाहती।' एक कलाकार के रूप में, मैं बिना किसी पक्षपातपूर्ण धारणा के एक समझदार दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करती हूं. मैं एक विशेष पार्टी से संबंधित हो सकती हूं, एक राष्ट्रवादी पार्टी, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, लोगों की पार्टी। लेकिन मैं अभी भी विशेषाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि के किसी व्यक्ति के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रख सकती हूं.' 

हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर 

बता दें कि कंगना की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बीते सोमवार को एक्स हैंडल पर कंगना ने दो मिनट से भी कम लंबा ट्रेलर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, '1975, आपातकाल - भारतीय इतिहास में एक निर्णायक अध्याय...इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला. उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी #इमरजेंसी ने इसे अराजकता में डाल दिया.'

इस दिन होगी रिलीज 

'इमरजेंसी' 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए दिवंगत प्रधान मंत्री द्वारा लगाए गए आपातकाल और उसके बाद के बारे में बताता है. फिल्म में पुपुल जयकर के रूप में महिमा चौधरी, मोरारजी देसाई के रूप में अशोक छाबड़ा, संजय गांधी के रूप में विशाख नायर और जगजीवन राम के रूप में दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Similar News