2025 में इस बिजनेसमैन से शादी रचाएंगी Kriti Sanon? रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फैमिली वेडिंग में शामिल हुईं एक्ट्रेस

यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बाहिया के साथ अपने रिलेशनशिप को सुर्खियां बटोर रही कृति सेनन को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फैमिली वेडिंग में शामिल होते हुए देखा गया. जिसके बाद से फैंस का अंदाजा है कि एक्ट्रेस जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

इस साल की शुरुआत में, कृति सेनन (Kriti Senon) ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बाहिया के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी थी. अब, उनकी तस्वीर, जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड के रिश्तेदार की शादी में शामिल होती नजर आ रही हैं. उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई है, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी है.

एक Reddit यूजर ने कृति सेनन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह दूल्हा-दुल्हन के पीछे ब्लू कलर के एथनिक सूट में बैठी हैं. एक्ट्रेस ने धूप से बचने के लिए सनग्लासेज लगाए हुए हैं. रेडिट यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कबीर बहिया के भाई की फैमिली वेडिंग में शामिल हुई कृति सेनन। लगता है 2025 में शादी की शहनाई बज सकती है?.'

ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

रेडिटर्स ने वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी. एक कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'फैमिली वेडिंग में कृति का शामिल होना काफी सीरियस लगता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मलाइका और अर्जुन भी काफी सीरियस थे. नागा चैतन्य और सामंथा भी सीरियस थे, यहां तक की जॉन बिपाशा भी.' तीसरे यूजर ने एक्ट्रेस के र्यूमर्ड रिश्ते के बचाव में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि है. कृति एक नॉन प्रॉब्लमेटिक क्यूट लड़की लगती हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कृति कबीर को इसलिए डेट कर रही है क्योंकि उसके पास पैसे है.' हालांकि अक्सर कृति और कबीर बाहिया को एक साथ समय बीताते देखा गया है बावजूद इसके उन्होंने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है. हाल ही में, कृति ने कबीर बहिया को उनके बर्थडे पर बधाई देने के लिए अपने रोमांटिक गेटवे से एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो के! आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रही.'

हाई प्रोफाइल फैमिली से हैं कबीर

कबीर बहिया यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं, वह लंदन के एक हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं. उनके पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ड एक ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल केफाउंडर हैं. वह स्टार भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी हैं. इस बीच, कृति सैनन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' समेत बैक-टू-बैक हिट के साथ सफलता की ऊंची उड़ान भर रही हैं. उन्हें आखिरी बार उनकी पहली फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

Similar News