जल्द ही डांस करने लगेंगे गोविंदा, पत्नी सुनीता ने दिया हेल्थ अपडेट

गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उनके फैंस बेहद परेशान हैं. हालांकि, अब उनकी हालात में सुधार है. वहीं, इस घटना के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने पहली बार कुछ कहा है. सुनीता ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है. साथ ही, वह जल्द ही डिस्चार्ज भी हो सकते हैं.;

Instagram- @govinda_herono1
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Oct 2024 3:55 PM IST

1 अक्टूबर को गलती से गोविंदा के पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.जब यह हादसा हुआ था, तब घर पर उनकी पत्नी सुनीता नहीं थी. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, तब वह खाटूश्याम से तुरंत मुबंई पहुंच गईं.

इस घटना के बाद सुनीता ने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं. गोविंदा को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. मेरे हिसाब से उन्हें कल या परसों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके फैंस की विशेज के कारण वह ठीक हैं. मैं बस आपसे यह कहना चाहूंगी कि आप लोग घबराएं नहीं. सर की तबियत ठीक है. कुछ महीने बाद वह डांस करने लगेंगे.

गोविंदा को लगे 8-10 टांके 

Etimes की रिपोर्ट के अनुसार सर्जिकल टीम के हेड रमेश अग्रवाल ने बताया कि जब गोविंदा अस्पताल पहुंचे थे, तो उनका खून बह रहा था, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद अब उनकी कंडीशन नॉर्मल है. वहीं, गोविंदा के 8-10 टांके लगाए गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा कोलकात्ता जाना था, लेकिन सुबह 4.30 बजे के दौरान जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ करने के बाद अलमारी में रख रहे थे, तब गलती से गोली फायर हो गई. इस गोली से उनके पैर में गोली लग गई थी.

ये एक्टर्स पहुंचे मिलने

डेविड धवन, शत्रुघ्न सिन्हा, कश्मीर शाह और जैकी भगनानी गोविंदा से अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचें. वहीं, गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न ने कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी. इसमें कोई भी शक नहीं होना चाहिए. अब गोविंदा की हालत में सुधार है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गोविंदा ने फोन पर बात की और उनका तबियत के बारे में जाना. साथ ही, डॉक्टर्स को गोविंदा की सही तरीके से इलाज करने का भी निर्देश दिया है.

दोबारा होगा बयान रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस गोविंदा के पहले बयान से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में अब पुलिस दोबारा उनका बयान रिकॉर्ड करेगी. गोविंदा के अलावा, उनकी बेटी का भी बयान लिया गया है.

कौन है गोविंदा?

 गोविंदा एक फेमस इंडियन एक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर हैं. वह अपनी कॉमेडी और डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें "कुली नंबर 1", "आपका सूरज", "हसीना मान जाएगी", और "कूली" जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, वे कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. 

Similar News