क्यों दिग्गज एक्टर Chiranjeevi को मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, Aamir Khan को कहा धन्यवाद
दिग्गज साउथ स्टार चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से हुए सम्मानित किया गया है. चिरंजीवी भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार सुपरस्टारों में से एक हैं. इस इवेंट में चिरंजीवी के फैंस और परिवार के सदस्यों के अलावा, आमिर सहित कई निर्देशकों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने शिरकत की.;
भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार सुपरस्टारों में से एक चिरंजीवी ने अपने 46 साल के शानदार करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन सोमवार को उन उपलब्धियों में से एक को प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. यह मेगास्टार को 537 से अधिक गानों में डांस परफॉर्म और 24,000 डांस मूव्स देने के लिए भारतीय सिनेमा में सबसे शानदार फिल्म स्टार से सम्मानित किया गया.
इस इवेंट का समय और भी खास था क्योंकि यह उस दिन को चिह्नित याद दिलाता है जब चिरंजीवी ने 1978 में सिनेमा में अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत की थी. इस इवेंट में चिरंजीवी के फैंस और परिवार के सदस्यों के अलावा, आमिर सहित कई निर्देशकों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने शिरकत की. चिरंजीवी ने अपने थैंक्स स्पीच की शुरुआत आमिर खान को इवेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद देकर की.
वाकई यादगार बना दिया
'वाल्टेयर वीरय्या' के एक्टर ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, आमिर जी... आपकी प्रजेंस ने इसे मेरे लिए वाकई यादगार बना दिया. मैं आपकी तरफ से इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा.' उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी इस तरह के सम्मान के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. यह उनके लिए खास एहसास है कि उन्हें उनके डांस के लिए सम्मानित किया जा रहा है. यह अपने आप में बहुत बड़ा है.
बचपन से ही मैं एंटरटेन करता था
अपने और डांस के प्रति लगाव के बारें में बात करते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा, 'बचपन से ही मैं अपने डांस से आसपास के लोगों का एंटरटेन करता था. एक्टर बनने के लिए यही मेरी प्रेरणा थी. यहां तक कि 7वीं और 8वीं क्लास में एनसीसी कैंप में जाते समय भी हम अपने एल्युमीनियम प्लेटों को पर्क्यूशन इंस्ट्रूमेंट में बदल देते थे और मैं डांस करके अपने दोस्तों का एंटरटेन करता था.' एक्टर का कहना है कि डांस उनकी जिंदगी का अभिन्न अंग है जिसने उन्हें उनके करियर में खूब लाभ दिया है.
आदेश देना चाहिए
आमिर, जो चिरंजीवी को बड़े भाई की तरह प्यार से बुलाते हैं उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझे कार्यक्रम इवेंट के लिए इनवाइट किया, तो मैंने उनसे कहा कि उन्हें मुझे आदेश देना चाहिए और इवेंट में आने के लिए नहीं कहना चाहिए।' आमिर ने आगे कहा, 'अगर आप उनका कोई भी सॉन्ग देखते हैं, तो उनका दिल उसमें पूरी तरह से डूबा होता है. वह हर मूव का आनंद लेते हैं, और इस वजह से, हम उनसे अपनी आंखें नहीं हटा पाते और हम सभी उन्हें देखकर इसे महसूस करते हैं.'