Kareena Kapoor आखिर क्यों दिखाना चाहती हैं अपने बेटों को फिल्म 'Jab We Met', एक्ट्रेस ने किया खुलासा

करीना कपूर इन दिनों अपने करियर के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल के दौरान बताया कि उनके दोनों बेटों ने उनकी कोई भी फिल्म नहीं देखी है. लेकिन इस फिल्म फेस्टिवल में करीना ने अपनी एक खास फिल्म चुनी है जिन्हें वह अपने बेटों को दिखाना चाहती हैं.;

Image From Instagram : kareenakapoorkhan
By :  रूपाली राय
Updated On : 20 Sept 2024 5:05 PM IST

करीना कपूर (Kareena Kapoor) का कहना है कि उनके बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है. हालांकि उनके मन में एक दो फिल्में है जिन्हें वह पीवीआर द्वारा आयोजित चल रहे फिल्म फेस्टिवल में अपने बेटों को दिखाना चाहती हैं. बता दें कि पीवीआर ने करीना कपूर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के सम्मान में आयोजित किया है.

फिल्म फेस्टिवल के लॉन्च पर जब करीना से पूछा गया कि वह किस फिल्म से अपने बेटों को अपनी फिल्मोग्राफी से इंट्रो कराना चाहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैं हर किसी से पूछूंगी, तो वे कहेंगे 'जब वी मेट'.' उन्होंने आगे कहा, 'बच्चो के लिए 'ओमकारा' देखना थोड़ा चौंकाने वाला होगा जिसमें उनके पिता सैफ अली खान हैं. तो मुझे लगता है 'जब वी मेट' से शुरुआत की जाए क्योंकि उन्होंने अभी तक मेरी कोई फिल्म नहीं देखी.'



'ओमकारा'

'ओमकारा' 2006 में आई विशाल भारद्वाज की निर्देशित विलियम शेक्सपियर के ड्रामा 'ओथेलो' का हिंदी रूपांतरण है. करीना ने फिल्म में डॉली मिश्रा (डेसडेमोना) का किरदार निभाया था. जिसे फिल्म में उसका पति ओमकारा उसकी हत्या कर देता है. इस किरदार को अजय देवगन ने निभाया था. वहीं फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरी थी.

'जब वी मेट'

वहीं इम्तियाज अली की निर्देशित 'जब वी मेट' साल 2007 में आई थी. जिसमें करीना और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएं थे. फिल्म में करीना ने 'गीत' की भूमिका निभाई थी और शाहिद ने सिंगर और म्यूजिशियन आदित्य कश्यप की भूमिका निभाई थी. हालांकि अपने एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्हें जरा भी यकीन नहीं था कि 'गीत' का करैक्टर इतनी पॉपुलर्टी बटोरेगा.

'रिफ्यूजी' से डेब्यू

बता दें कि करीना को उनके 25 साल के फिल्मी करियर में 'चमेली','कभी खुशी कभी गम','3 इडियट्स','ओमकारा', 'जब वी मेट' और अन्य फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. करीना ने साल 2000 में जे.पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. जिसमें उनके ऑपोज़िट अभिषेक बच्चन नजर आएं थें. अब करीना जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. उन्हें हाल ही में 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया है. 

Similar News