आखिर क्यों Salman Khan के असिस्टेंट ने दी थी सौरभ शुक्ला को उनसे डरने की सलाह, जानें किस्सा

किक सलमान खान की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. वहीं, इस फिल्म में रणदीप हुड्डा से लेकर सौरभ शुक्ला ने लीड रोल प्ले किया था. हाल ही में सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण सलमान को दखल देना पड़ा था.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 March 2025 12:37 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि सौरभ शुक्ला ने हर जनरेशन के एक्टर्स के साथ काम किया है. इनमें मनोज बाजपेयी से लेकर सलमान खान शामिल है. उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई सलमान की सुपरहिट फिल्म किक में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा बताया, जिसमें सलमान को अपने असिस्टेंट से सीन में दखल न देने के लिए कहना पड़ा था.

डिजिटल कमेंट्री से बातचीत के दौरान सौरभ शुक्ला ने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें सलमान पहली बार सौरभ शुक्ला से उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड के तौर पर मिलते हैं. जहां सलमान एक्टर से उनकी सैलरी और सेविंग जैसी चीजों के बारे में पूछते हैं. ऐसे में उन्होंने इस सवाल पर हैरानी वाला रिएक्शन दिया था. यह सीन शूट कर लिया गया था.

सलमान ने क्या कहा

सौरभ शुक्ला ने बताया कि जब सीन शूट हो गया, उसके बाद सलमान के एक असिस्टेंट उनके पास आए और कहा कि उन्हें इस सीन में रिएक्शन बदलना होगा. असिस्टेंट को लगा कि उन्हें सलमान के कैरेक्टर के सामने डरे हुए की एक्टिंग करनी चाहिए. इस पर जब मैंने उनसे बहस करते हुए कहा कि इस तरह के रिएक्शन का कोई सेंस नहीं है. तो इस पर असिस्टेंट ने बोला कि सलमान को शायद यह सीन पसंद न आए. इसके बाद सलमान ने अपने असिस्टेंट को बुलाया और उससे कहा कि वह मुझे बिल्कुल भी परेशान न करे. उन्होंने उससे कहा कि मेरी एक्टिंग बिल्कुल सही थी.

किक फिल्म के बारे में

किक फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकलीन और सौरभ शुक्ला ने लीड रोल प्ले किया था. किक फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद फेमस हुए थे. 

सलमान खान वर्क फ्रंट

सलमान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे, जो इस साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. जिसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. एआर मुरुगादॉस गजनी, थुप्पाकी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं.

Similar News