क्या जेह के बाद है राहा को खतरा? आखिर आलिया भट्ट ने क्यों हटाई अपने इंस्टाग्राम से बेटी की फोटो?
हाल ही में आलिया-रणबीर आदर जैन की शादी में नजर आए थे, लेकिन उनके साथ राहा नहीं थी. अब इस बीच आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राहा की फोटोज हटा दी हैं. अब इस बात को लेकर तरह-तरह के अंदाजे लगाए जा रहे हैं. हालांकि, फैंस ने उनके इस कदम का सपोर्ट किया है.;
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से राहा की फोटोज हटा दी हैं. अब इस बात मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या आलिया और रणबीर के रिश्ते में दरार आ गई है? आलिया ने राहा के फेस वाली सारी फोटो रिमूव कर दी हैं. हालांकि, अभी तक आलिया ने इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.
पहली पब्लिक अपीरियंस के बाद पैपराजी को राहा की फोटो क्लिक करने के लिए मना नहीं किया जाता था, लेकिन कुछ समय पहले ही नीतू कपूर ने पैपराजी को ऐसा करने से रोका था. अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ऐसा इसलिए किया ताकि राहा की प्राइवेसी मेंटेन रहे. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि राहा को खतरा है. चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?
ये भी पढ़ें :Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पिछले दो हफ्ते से रिकवर करने की कर रही हैं कोशिश
क्या राहा को है खतरा?
इंटरनेट पर यूजर्स का कहना है कि जेह वाले इंसीडेंट के बाद आलिया भट्ट ने यह कदम उठाया है. हाल ही में एक पैपराज़ी वीडियो में आलिया मीडिया के पास जाते हुए उनसे कैमरे बंद करने के लिए कहती हैं. हालांकि. अभी तक यह नहीं पता चला है कि एक्ट्रेस ने उनके साथ क्या बात की. इस मामले में अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने उन्हें राहा की फोटोज क्लिक न करने के लिए कहा होगा.
आदर जैन की शादी में कहां थी राहा?
हाल ही में आदर जैन की शादी में आलिया ने खूब लाइमलाइट बटोरी. वहीं, रणबीर कपूर भी एकदम डैशिंग लग रहे थे. इस शादी से कपल की खूब सारी फोटो और वीडियोज वायरल हुई, लेकिन राहा कहीं नजर नहीं आई. शायद प्राइवेसी के चलते ही इतने बड़े इवेंट में आलिया ने राहा को पैपराजी की नजर से दूर रखा.
राहा के बारे में
साल 2022 में आलिया ने राहा का वेलकम किया था. इसके बाद अगले साल आलिया-रणबीर ने क्रिसमस के मौके पर राहा के साथ पब्लिक अपीरियंस दी. इसके बाद राहा को कई मौकों पर स्पॉट किया गया है. राहा की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.