कौन होगा Sunjay Kapur की 4 बिलियन डॉलर का वारिस, एक्स वाइफ Karisma Kapoor के बच्चो को कितना मिलेगा हिस्सा!
संजय कपूर का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2003 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. यह शादी उस दौर की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. अब अपने निधन के कारण वह चर्चा में हैं आखिर उनके बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी का वारिश कौन होगा.;
बिज़नेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का अचानक निधन हो गया है. वह लंदन के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय गिर पड़े. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका, उनकी उम्र महज 53 साल थी. संजय कपूर एक बेहद सफल बिजनेसमैन थे और भारत की जानी-मानी ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी 'सोना कॉमस्टार' के चेयरमैन थे. यह कंपनी उन मशीनरी और पुर्जों को बनाती है जो गाड़ियों के अंदर इस्तेमाल होते हैं.
उन्होंने 2015 में अपने पिता की मृत्यु के बाद इस कंपनी की कमान संभाली थी और इसे नए बाजारों तक पहुंचाया, आज कंपनी का मूल्य लगभग ₹31,000 करोड़ (4 बिलियन डॉलर) है. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद, शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 7% गिर गए, जिससे निवेशकों में चिंता फैल गई. लोगों को सबसे बड़ा सवाल यही सता रहा है कि अब कंपनी का अगला वारिस कौन होगा?.
कंपनी की प्रतिक्रिया
सोना कॉमस्टार ने संजय की मौत के कुछ घंटों बाद ही एक आधिकारिक बयान जारी किया. कंपनी ने सभी कस्टमर, इन्वेस्टर्स और एम्प्लाइज को आश्वासन दिया कि हम संजय कपूर के विज़न और वैल्यू पर चलते हुए कंपनी को उसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे. संचालन में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी.
कौन संभालेगा कारोबार?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि संजय कपूर के बाद कंपनी कौन संभालेगा?. उनके परिवार की बात करें, तोकरिश्मा कपूर से उनके दो बच्चे हैं. बीस साल की समायरा और 14 साल का कियान, लेकिन दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं और बिज़नेस से दूर हैं. उनकी मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव से उनका एक बेटा अजारियास है, जिसकी उम्र केवल 6 साल है. इनमें से कोई भी बच्चा अभी इतना बड़ा नहीं है कि वह कंपनी चला सके. हालांकि संजय की बहनों के कंपनी की कमान संभालने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कितनी थी उनकी संपत्ति?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की कुल संपत्ति 10,300 करोड़ (1.2 बिलियन डॉलर) थी. 2022 और 2024 में यह आंकड़ा 13,000 करोड़ (1.6 बिलियन डॉलर) तक भी पहुंचा था. संजय कपूर ने अपने बच्चों के भविष्य की पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी. समायरा और कियान (करिश्मा के बच्चे) के लिए उन्होंने 14 करोड़ के बॉन्ड गिफ्ट्स में दिए थे. हर महीने 10 लाख की आय की व्यवस्था भी की गई थी. उनकी मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव को उनके निधन के बाद कानूनी रूप से संपत्ति और कंपनी की जिम्मेदारी मिली है.
संजय की पर्सनल लाइफ
संजय कपूर का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2003 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. यह शादी उस दौर की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. करिश्मा और संजय की जोड़ी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही थी. हालांकि कुछ सालों बाद इस रिश्ते में दरारें आनी शुरू हो गईं. दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि 2014 में करिश्मा कपूर ने तलाक की अर्जी दी. यह तलाक केवल एक कानूनी लड़ाई नहीं थी, बल्कि इमोशनल और मानसिक संघर्षों से भरा हुआ था, करिश्मा ने संजय पर मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसने मीडिया और पब्लिक के बीच खूब हलचल मचाई. लंबी अदालती प्रक्रिया के बाद दोनों का 2016 में तलाक हो गया.
हालांकि संजय की करिश्मा से दूसरी शादी थी इससे पहले उन्होंने साल 1996 में फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी से की थी. साल 2003 में करिश्मा कपूर से की यह शादी 13 साल चली और 2016 में तलाक हो गया. तीसरी शादी संजय ने मॉडल-एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से साल 2017 में की. जिनसे एक बेटा है