Begin typing your search...

Amitabh Bachchan ने एयर इंडिया विमान हादसे पर की जांच की मांग, कहा- ऐसी घटनाएं दोबारा न हो

गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान, जिसमें 242 यात्री सवार थे, लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. लेकिन अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद वह एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Amitabh Bachchan ने एयर इंडिया विमान हादसे पर की जांच की मांग, कहा- ऐसी घटनाएं दोबारा न हो
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Jun 2025 8:45 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. शनिवार को अपने ब्लॉग में उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए संवेदना जताई और इस हादसे की 'ट्रांसपेरेंट जांच' की मांग की. अमिताभ ने लिखा, 'एयर इंडिया हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख और अफसोस हुआ.

हमारे देश और अन्य देशों के कई लोगों की जान चली गई. हम सबको इस दुख के समय में एकजुट होना चाहिए और खोए हुए जीवन को सम्मान देना चाहिए. यह जरूरी है कि इस हादसे की पूरी तरह से पारदर्शी जांच हो ताकि आगे से इस तरह की घटनाएं न हों. हमें इससे सीख लेकर सही कदम उठाने होंगे और पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करनी होगी.

मेरे दोस्त ने अपना बेटा खोया है

अमिताभ ने अपने एक करीबी दोस्त के बेटे की अचानक मौत का जिक्र करते हुए लिखा, 'आज की सुबह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए और भी ज्यादा दुखद रही. एक बहुत प्यारे दोस्त ने अपने जवान बेटे को खो दिया. वह बहुत ही एनर्जेटिक और खुशमिजाज था, इतनी जल्दी उसका जाना बहुत दर्दनाक है. हमारे दोस्त और उनके परिवार के लिए यह सदमा बहुत बड़ा है. यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ऐसा हुआ है. हम बस यही कर सकते हैं कि ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति मिले.'

हादसे प्रभावित हुए ये स्टार्स

इस हादसे के बाद सिर्फ अमिताभ ही नहीं, बल्कि कई और फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की. शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर दिल टूट गया. पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.' प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, करण जौहर, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आज विमान दुर्घटना की खबर सुनकर दिल टूट गया. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.'

कंगना रनौत ने कहा, 'यह खबर बेहद दर्दनाक है.. मैं ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करती हूं. जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें शक्ति मिले, यही कामना करती हूं.' अक्षय कुमार ने पोस्ट किया, 'एयर इंडिया हादसे की खबर से स्तब्ध हूं. इस समय मेरे पास शब्द नहीं हैं, बस प्रार्थनाएं ही हैं.'

क्या हुआ था?

गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान, जिसमें 242 यात्री सवार थे, लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. लेकिन अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद वह एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में आग लग गई और वह आग के गोले में तब्दील हो गया. यह हाल के सालों का सबसे बड़ा और भयावह हवाई हादसा माना जा रहा है. मरने वालों में सिर्फ विमान में सवार लोग ही नहीं, बल्कि ज़मीन पर मौजूद लोग भी शामिल हैं. सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. देशभर से लोग इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख