कौन थे Karisma Kapoor के एक्स-हसबैंड Sunjay Kapur? पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक से मौत
संजय कपूर का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2003 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. यह शादी उस दौर की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. करिश्मा और संजय की जोड़ी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही थी.;
बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का निधन हो गया. यह घटना इंग्लैंड के प्रतिष्ठित गॉर्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे अपने पसंदीदा खेल पोलो में हिस्सा ले रहे थे. खेल के दौरान अचानक वे मैदान पर गिर पड़े, आसपास मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन अफसोस की बात है कि डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके.
संजय कपूर सिर्फ एक अमीर बिजनेसमैन ही नहीं थे, बल्कि वह एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी भी माने जाते थे. उनका लगाव इस शाही खेल से बेहद गहरा था. अक्सर उन्हें अलग-अलग देशों में होने वाले पोलो टूर्नामेंट्स में देखा जाता था. उनका इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना उनके परिवार, दोस्तों और जानने वालों के लिए एक बड़ा सदमा है.
संजय कपूर की पर्सनल लाइफ
संजय कपूर का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2003 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. यह शादी उस दौर की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. करिश्मा और संजय की जोड़ी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए – बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि कुछ सालों बाद इस रिश्ते में दरारें आनी शुरू हो गईं. दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि 2014 में करिश्मा कपूर ने तलाक की अर्जी दी. यह तलाक केवल एक कानूनी लड़ाई नहीं थी, बल्कि इमोशनल और मानसिक संघर्षों से भरा हुआ था, करिश्मा ने संजय पर मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसने मीडिया और पब्लिक के बीच खूब हलचल मचाई. लंबी अदालती प्रक्रिया के बाद दोनों का 2016 में तलाक हो गया.
दूसरी शादी
करिश्मा से अलग होने के बाद संजय कपूर ने मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की. हालांकि, करिश्मा से रिश्ता खत्म होने के बावजूद संजय अपने बच्चों से जुड़े रहे. उन्हें समय-समय पर बच्चों के साथ समय बिताते हुए देखा गया. वे एक जिम्मेदार पिता थे और अपनी व्यस्त व्यावसायिक जिंदगी के बावजूद बच्चों के जीवन में रूप हमेशा से उनके लिए शामिल रहते थे. खासतौर पर वह बच्चों के बर्थडे पर हमेशा स्पॉट किए जाते थे.
बिजनेस की दुनिया में पहचान
संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे, उन्होंने कई कंपनियों और बिजनेस वेंचर्स को सफलतापूर्वक संभाला. उनके कारोबारी फैसलों और दूरदृष्टि की कारोबारी दुनिया में खूब सराहना होती थी. उनका नाम उन सफल और प्रभावशाली बिजनेसमैन में शुमार किया जाता था, जो अपने जुनून और प्रोफेशन दोनों में संतुलन बनाए रखते थे.
करिश्मा का बयान
संजय कपूर की निधन की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. फिल्म इंडस्ट्री, पोलो जगत और कारोबारी दुनिया से जुड़े लोग उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं. हालांकि, करिश्मा कपूर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह खबर उनके लिए भी बेहद इमोशनल और दर्दभरी होगी.