कौन थे बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर Rohit Bal? इन स्टार्स के ऑउटफिट किए डिज़ाइन

डिज़ाइनर रोहित बल के लिए शराब की लत से निपटने की जर्नी काफी चुनौतीपूर्ण रही. हालांकि उनके निधन ने पूरे बॉलीवुड को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने करियर में रणवीर सिंह, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अन्य सहित नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियों के ऑउटफिट डिज़ाइन किए.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Nov 2024 11:41 AM IST

जाने माने फैशन डिज़ाइनर रोहित बल के निधन से पूरे बॉलीवुड को सदमा पहुंचा है. पॉपुलर इंडियन फैशन डिजाइनर रोहित बल जिनके काम ने भारतीय फैशन की एक जेनेरेशन को परिभाषित किया उनका का लंबी बीमारी के बाद 63 की उम्र में निधन हो गया है. रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

एफडीसीआई ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'हम प्रसिद्ध डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के फाउंडर मेंबर थे.' अपनी निधन से ठीक दो हफ्ते पहले बल ने दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक में अपना फाइनल कलेक्शन डिस्प्ले किया था. जहां एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने उनका वेलकम किया था. इस फैशन वीक में उनके डिजाइनों को एक बार फिर तारीफें मिली.

कौन है रोहित बल

रोहित बल का जन्म 8 मई, 1961 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) में फैशन की पढ़ाई करने से पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन में डिग्री ली.

सिंगल जर्नी की शुरुआत

मेल्स और फीमेल्स दोनों के लिए अपने डिजाइनों के लिए पॉपुलैरटी पाने वाले बल ने 1986 में अपने भाई राजीव बाल के साथ ऑर्किड ओवरसी प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर द्वारा अपना करियर शुरू किया. उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में अपनी सिंगल जर्नी की शुरुआत करते हुए 1990 में अपना इंडिपेंडेंट कलेक्शन लॉन्च किया.

हेल्थ चैलेंज का सामना

अपनी सक्सेस के बावजूद बाल को हेल्थ चैलेंज का सामना करना पड़ा है. जिसमें शराब की लत से उनका संघर्ष भी शामिल है. अपनी लत और लगातार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने अक्सर अस्पतालों और रेहाबिलेशन सेंटर का दौरा किया था. 2010 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके लिए इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ी.

इन अवार्ड्स से नवाजे गए है बल

अपने पूरे करियर के दौरान बल को कई नामी अवार्ड्स मिले हैं जैसे कि इंडियन फैशन अवार्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' अवार्ड, किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर', लैक्मे ग्रैंड फिनाले डिजाइनर अवार्ड. इसके अलावा, उन्हें रजनीगंधा पर्ल्स इंडिया फैशन अवार्ड्स की जूरी द्वारा 'देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर' के रूप में भी मान्यता दी गई थी. कमल, मोर और फ्लोरल मोटिफ्स के उनके इनोवेटिव यूज़ ने दिल्ली में एक प्रमुख स्टोर और मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई में बुटीक के साथ फैशन की दुनिया में उनकी अपीयरेंस को मजबूत किया है.

इन स्टार्स ने पहने बल के डिज़ाइन ऑउटफिट

रणवीर सिंह, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अन्य सहित नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के रोहित बल के डिज़ाइन किए हुए ऑउटफिट पहने हैं. उनके काम में पंचकुला के सबसे बड़े हथकरघा कपड़ा संचालन खादी ग्राम उद्योग के साथ कोलैब्रेशन शामिल है और उन्होंने लोकप्रिय भारतीय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए ऑउटफिट भी डिजाइन की हैं.

Similar News