दुर्गा पंडाल में काजोल को अचानक ऊपर की ओर खींचने वाला कौन? एक्ट्रेस के रिएक्शन पर सोशल में मचा हल्ला- Video Viral
विजयदशमी पर दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स भीड़ के बीच अचानक उन्हें ऊपर की ओर खींचता दिखता है, जिससे एक्ट्रेस चौंक जाती हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे गलत हरकत बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि वह काजोल का परिचित था और सुरक्षा के दौरान हाथ गलती से लग गया.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स और यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो विजयदशमी के मौके का है, जब काजोल अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची थीं. हमेशा की तरह काजोल का अंदाज़ और पूजा का जश्न चर्चा में रहा, लेकिन इस बार उनका एक अप्रत्याशित रिएक्शन सुर्खियों में है.
दरअसल, वायरल वीडियो में काजोल पंडाल की सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई देती हैं. इसी दौरान, भीड़ में से एक शख्स ऊपर चढ़ते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करता है और उसका हाथ अचानक काजोल की चेस्ट पर लग जाता है. इस पल ने काजोल को भी हैरान कर दिया और उन्होंने गुस्से से उस शख्स की तरफ देखा. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जब काजोल नीचे उतर रही थीं, तभी भीड़ में से एक शख्स ऊपर की तरफ बढ़ता है और इसी दौरान उसका हाथ एक्ट्रेस को छूता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वह शख्स काजोल को रोकने की कोशिश कर रहा था. इस घटना के बाद काजोल का गुस्से भरा रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि दुर्गा पंडाल में काजोल को खिचने वाला उनका बॉडीगार्ड बताया जा रहा है. उस शख्स के साथ काजोल हसते हुए एक पोज भी देती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया में काजोल का रिएक्शन काफी चर्चा में बना हुआ है.
फैन्स और सोशल मीडिया पर बवाल
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि यह हरकत जानबूझकर की गई और उस शख्स ने भीड़ का फायदा उठाया. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंटल टच था और वह शख्स काजोल का कोई जानकार या सिक्योरिटी स्टाफ हो सकता है.
काजोल का दूसरा वीडियो भी वायरल
इसी बीच काजोल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उसी शख्स के साथ सीढ़ियों से ऊपर जाती हैं और बाद में फोटो भी खिंचवाती हैं. इसे देखकर कुछ फैन्स कह रहे हैं कि अगर वह शख्स अजनबी होता तो काजोल उसके साथ आगे बढ़ती ही नहीं. इससे यह साफ होता है कि शख्स शायद उनका जानने वाला था और भीड़ में काजोल को संभालने के दौरान यह सब हुआ. दुर्गा पूजा के इस मौके पर काजोल ने सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. माथे पर लाल बिंदी और खुले बालों के साथ उनका ट्रेडिशनल अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आया. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो के चैट शो ‘Too Much with Kajol and Twinkle’ में नज़र आ रही हैं, जहां वह अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें शेयर करती हैं.